आईफोन 15 की हुई लॉन्चिंग, कॉम्पिटीशन नहीं, इनोवेशन पर जबरदस्त फोकस

अमेरिकी कंपनी एपल आज यानी 12 सितंबर को अपने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन-15 सीरीज लॉन्च करेगी। एपल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। पहला आईफोन 2007 में स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था। तब से अब तक दुनिया में 230 करोड़ से ज्यादा iPhone बिक चुके हैं। वहीं ये तस्वीरें अप्रैल 2023 की है जब मुंबई और दिल्ली में एपल का पहला ऑफिशियल स्टोर खुला था।

एपल अब ऐसा ब्रांड बन चुका है, जिसे खरीदने की इच्छा ज्यादातर लोग रखते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि एपल के फोन और अन्य प्रोडक्ट्स का लोगों के बीच इतना क्रेज क्यों है? एपल के प्रोडक्ट में ऐसी क्या खास बात है कि लोग इसे इतना पसंद करते हैं। यहां हम ऐसे 5 कारण बता रहे हैं जो एपल को सबसे अलग बनाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें