कानपुर : एडीजी ने यातायात माह समापन पर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की दिलाई शपथ

  • यातायात नियमों का पालन कर वाहन चालक सिर्फ अपनी ही नही दूसरो की जिंदगी भी बचाता है- सीपी
  • इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी रही सराहनीय

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। यातायात माह के समापन समारोह के अवसर पर मर्चेन्ट चैम्बर हॉल में मुख्य अतिथि  अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन  आलोक सिंह का  पुलिस आयुक्त डॉ.आरके स्वर्णकार ने स्वागत किया। इस मौके पर जेसीपी आनन्द प्रकाश तिवारी व डीसीपी पश्चिम विजय ढुल, डीसीपी पूर्वी  तेजस्वरूप, डीसीपी सेन्ट्रल प्रमोद कुमार ,अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सुश्री अंकिता शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। प्रस्तुति के पश्चात सभी को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं एवं ट्रैफिक वॉलंटियर्स व स्कूल प्रबन्धक को मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह व पुलिस आयुक्त डॉ. आरके स्वर्णकार द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कमिश्नर ने कहा की यातायात नियमों का पालन करके वाहन चालक सिर्फ अपनी ही नही दूसरो की जिंदगी भी बचाता है। उन्होंने कहा की हर साल लाखों लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने के चलते हादसे का शिकार हो जाते है। यातायात माह में जागरूकता फैलाकर हमारा प्रयास सभी को सुराचित यातायात देना है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें