कानपुर : बस और कंटेनर की आमने सामने भिड़ंत, सात घायल

कानपुर। सजेती में रोडवेज बस और कंटेनर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में रोडवेज बस चालक समेत बस में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और पीएनसी ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर और हमीरपुर असपताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत में घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया गया। 

हमीरपुर जिले के पाटनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय भूरेलाल ने बताया की वह हमीरपुर डिपो में चालक के पद पर कार्यरत है, बुधवार शाम को वह कानपुर से रोडवेज बस में सवारिया लेकर हमीरपुर जा रहे थे, तभी सजेती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर से भिड़ंत हो गई।

हादसे में कानपुर देहात निवासी कंटेनर चालक 45 वर्षीय रामनाथ पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वही रोडवेज बस में सवार बिदोररा निवासी 45 वर्षीय लखन, महोबा निवासी 21 वर्षीय रोहित, हमीरपुर निवासी 26 वर्षीय पुष्पेंद्र, मौदहा निवासी 33 वर्षीय वकीला, बांदा निवासी 46 वर्षीय शकुंतला घायल हो गए। रहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएनसी ने घायलों को घाटमपुर और हामीपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वही पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें