कानपुर : प्रयागराज के डॉक्टर ने अतीक के नाम पर पोस्टमॉर्टम इंचार्ज को दी धमकी, FIR दर्ज

कानपुर। सोमवार देर रात पोस्टमॉर्टम इंचार्ज को प्रयागराज के एक डॉक्टर (जेआर-3) द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है। मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पूरे मामले में पुलिस ने नम्बर को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। धमकाना वाला भी डॉक्टर बताया जा रहा है। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस के इंचार्ज ने सीएमओ और डीएम से मिलकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धमकाने वाले ने कहा था कि मैं उस धरती हूं जहां अतीक जैसे भी नहीं बचे। जिस तरह उसकी हत्या हुई, तुम्हारी भी उसकी तरह हत्या कराऊंगा। 16 मिनट 32 सेकेंड की दो मोबाइल रिकॉर्डिंग में प्रयागराज के डॉक्टर ने 182 बार गाली दी हैं।प्रयागराज के जिस डॉक्टर पर आरोप लगे हैं उसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसके अलावा पूरी रिकॉर्डिंग में कई बार अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। पोस्टमॉर्टम इंचार्ज डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि उनके पास 14 अप्रैल को लगातार फोन आ रहा था।

15 अप्रैल को उन्होंने फोन पर बात की तो सामने वाले ने अपना नाम डॉ. आशीष सिंह (जेआर-3) फोरेंसिक मेडिसीन प्रयागराज मेडिकल कॉलेज बताया। उन्होंने अचलगंज उन्नाव निवासी पंकज यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मांगी।जिस पर डॉ. नवनीत ने पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर देने की बात कही, लेकिन बाद में असमर्थता जाहिर कर दी। इसके बाद डॉ. आशीष सिंह ने लगातार फोन किया। जिस पर डॉ. नवनीत चौधरी ने नम्बर ब्लॉक कर दिया। साथ ही सह प्राचार्य फोरेंसिक विभाग के डॉ. दिनेश सिंह से शिकायत की। डॉ. नवनीत का आरोप है कि इस पर डॉ. आशीष सिंह ने 17 अप्रैल को फार्मासिस्ट नवनीत कुमार को फोन करके डॉ. नवनीत के लिए बेतहाशा अपशब्दों का प्रयोग किया और अमर्यादित बात कही। रिकार्डिंग में डॉक्टर ने यह भी कहा कि इस धरती पर अतीक का एनकाउंटर हो गया तो यह क्या है।

फोन पर डॉक्टर ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी धमकी दी है। कहा कि उनके भतीजे को अच्छे से जानता हूं। डिप्टी सीएम पाठक की पोस्टमॉर्टम की विजिट करवाऊंगा। अभी देखो मैं क्या कराता हूं।पूरे मामले में डीसीपी ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है। मामले में जानकारी हुई है कि विभागीय तकरार में भी कुछ लोग डॉक्टर से खुन्नस रखते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें