बोले कर्नाटक के मुख्यमंत्री, जेडीएस नेता के हत्यारे को बेहरहमी के मारो…

बेंगलूरु, । कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के पार्टी कार्यकर्त्ता की हत्या के आरोपियों का ‘एनकाउंटर’ करने वाले बयान पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कड़ी निंदा की है। कुमारस्वामी अपने इस बयान से विवादों में आ गए हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि यह एकदम गलत है कि पार्टी कार्यकर्त्ता की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री सीधे एनकाउंटर का निर्देश दें।
उन्होंने कहा कि उनको इस बयान के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान पुलिस अधिकारियों को खुली छूट देने जैसा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसको लेकर वायरल हुए वीडियो पर कुमारस्वामी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने गुस्से में यह बात कही थी।
गौरतलब है कि मद्दूर में जेडीएस नेता और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष होन्नालगेरे प्रकाश की हमलावरों ने सोमवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी|

ये है पूरा मामला

 कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विवादों में घिर गए हैं। उनका एक टेप सामने आया है जिसमें वह संभवत: एक पुलिस अधिकारी को निर्देश देते हुए कर रहे हैं कि जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के एक स्थानीय नेता की हत्या का बदला बेहरमी से लो। यह वीडियो क्लिप लोकल पत्रकार ने रिकॉर्ड किया है जिसमें वह कह रहे हैं, वह (प्रकाश) अच्छा आदमी था। मुझे नहीं पता कि किसने उसे इस तरह से मारा। हत्यारे को बेरहमी से मारो। इसका कोई मामला नहीं बनेगा। बाद में, मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं ने कहा कि हम भी हत्या के बारे में सुनकर हैरान हैं। साथ ही कहा कि यह सिर्फ एक इमोशनल गुस्सा था।

सीएम कुमारस्वामी ने भी इसी पर सफाई दी

उन्होंने कहा, यह (बेहरमी से हत्या करना) मेरा (मुख्यमंत्री) ऑर्डर नहीं था। उस समय मैं  इमोशनल हो गया था। संदिग्ध दो अन्य हत्याओं के मामले में वांडेट थे। वे जेल में थे। वे बेल पर दो दिन पहले ही जेल से बाहर निकले और जेडीएस नेता प्रकाश की हत्या कर दी। इस तरह वे जमानत का दुरुपयोग कर रहे हैं।

जेडीएस के स्थानीय नेता प्रकाश की सोमवार को दक्षिण कर्नाटक के मंड्या में शाम करीब 4.30 बजे हत्या कर दी गई। कथित तौर पर बाइक से दो लोग आए और प्रकाश की कार का पीछा किया, उसे रोकने के लिए मजबूर किया और उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया। उसे एसयूवी के अंदर खून से लथपथ छोड़ दिया। उन्हें मंड्या इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

जेडीएस नेता प्रकाश को हमलावरों ने सोमवार को तब गोली मारी जब वह कार से मद्दूर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनकी कार रुकवाकर उन पर गोलियां बरसाईं। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। घायल अवस्था में प्रकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें