कोटा धारक राशन डीलर के खिलाफ किसान यूनियन टिकैतके पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद ।स्थानीय तहसील परिसर स्थित आपूर्ति विभाग दफ्तर के सामने कोटा धारक राशन डीलर इसरार पुत्र अशरफ ग्राम सहालीपुर अब्दुल सत्तार उर्फ मदनपुर के खिलाफ किसान यूनियन टिकैतके पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नजीबाबाद नायाब तहसीलदार सार्थक चावला को ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय है कि आम जनता ने राशन डीलर इसरार पुत्र अशरफ पर कोटा समय पर ना देने व घठतोली का आरोप लगाया है। आम जनता ने परेशान होकर किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों के सामने यह गंभीर बात रखी। जिससे किसान यूनियन ने आम जनता की आवाज को नायब तहसीलदार सार्थक चावला तक ज्ञापन के माध्यम से पहुंचाया। किसान यूनियन की ओर से कोटा धारक को हटाए जाने तथा उसकी जगह दूसरे कोटा धारक को लाए जाने की बात कही। किसान यूनियन ने कहां यदि 1 सप्ताह के अंदर इस कार्य को अंजाम नहीं दिया गया तो हम किसान यूनियन टिकैत इसरार पुत्र अशरफ पर कड़ी कार्यवाही व आंदोलन करने पर उग्र हो जाएंगे। उधर सार्थक चावला ने सभी को आश्वस्त किया कि कोटा धारक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन सौंपने में ब्लाक महासचिव विपिन कुमार, युवा तहसील अध्यक्ष आयुष तोमर, सत्यम तोमर, न्याय पंचायत अध्यक्ष मोहित कुमार, ग्राम प्रधान नसरीन, इरफान, बरकत अली, रईस, परशुराम, हसीब, पुष्पेंद्र आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें