लखीमपुर : जिला पंचायत सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर खीरी। जिला पंचायत सभागार में परम पूज्य बौद्ध सत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को संविधान दिवस मनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर व विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह की मौजूदगी में संविधान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंच का संचालन मनोज कुमार द्वारा किया गया।

जहाँ संविधान दिवस के अवसर पर संवैधानिक अधिकारों के बारे में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर ने आए हुए लोगों को बताते हुए कहा की बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में सभी को मौलिक अधिकार मिले हैं। संविधान को अवश्य पढ़ें तभी आप जान सकते हैं कि संविधान में किसको कितना क्या अधिकार दिए गए। संविधान को पूरा होने में दो साल 11माह 18 दिन का समय लगा था इसके बाद यह 26 नवंबर 1949 में बनकर तैयार हुआ। जो बाद में भारत सरकार नें 26 नवंबर 2015 को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया था अन्य कोई भी पार्टी आज तक ऐसा काम नहीं कर सकी जो भाजपा सरकार लगातार बाबा साहब के विचारों को लेकर उनके संविधानिक अधिकारों पर काम करने का

वहीं जिला अध्यक्ष प्रतिदिन नरेंद्र सिंह ने भी कहा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दलित समाज को उठाने के लिए संवैधानिक अधिकार दिए जो उनके अधिकारों को भूलना नहीं चाहिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, पंकज कुमार गौतम, रमेश चंद्र मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें