लखीमपुर : विवाद का जंजाल बना इंस्टाग्राम, दिनदहाड़े घर में घुसकर दबंगों ने की फायरिंग

लखीमपुर खीरी । बिजुआ थाना भीरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ैय्या के मजरा घुरहा में रविवार दोपहर एक परिवार के घर में कई असलहा धारी घुसकर दिनदहाड़े हमला बोल दिया। घर मे घुसे असलहा धारी व्यक्तियों ने परिवार को धमकी देते हुए हवाई फायरिंग की। फायरिंग सुन गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए तो दबंग भाग निकले। भागने के दौरान ग्रामीणों ने तीन मोटरसाइकिलो को अपने कब्जे में ले लिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

ग्राम पंचायत गढैया के मजरा घुरहा निवासी आशुतोष उर्फ नवीन पुत्र सतीश कुमार ने बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर चैटिंग को लेकर विगत दो दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहा था। आशुतोष उर्फ नवीन रोज की तरह घर में ही था। दबंगों को किसी तरह सूचना पहुंच गई तब कई लोग असलहों से लैस होकर पहुँचे घर के अंदर घुस गए और तमंचों से फायरिंग करने लगे। जैसे तैसे गृहस्वामी ने अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची भीरा पुलिस ने मौका मुआयना किया और ग्रामीणों द्वारा दबंगो मे से पकड़े गए एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। लड़के के दादा खुशीराम ने बताया हम बाहर बरामदे में लेटे थे। तभी कुछ अज्ञात लोग आए सभी हथियारों से लैस थे।

गेट पर ही हमारे कुत्ते ने रोक लिया जब उनसे पूछा तो वो गाली देते हुए बोले आशुतोष को बुलाओ, उसको बाहर निकलते ही उसे जान से मार देंगे। पीड़ित आशुतोष ने बताया कि जो हमलावर आए थे उसमें से हम तीन लोगों को पहचानते हैं एक का नाम विकास है जो गोला के पास एक गांव का निवासी है दूसरा विनय शुक्ला मेडई पुरवा का रहने वाला है और तीसरे का नाम अमदीप बताया जो युवक पकड़ा गया है वो वन बीट का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिल व पकड़े गए युवक को थाने ले गई वही खुशीराम व पड़ोस के ग्रामीणों ने दबंगों द्वारा किए गए उत्पात के संबंध में भीरा थाना में लिखित तहरीर दी है।

वर्जन

सीओ गोला, प्रवीण कुमार यादव

सभी पढ़ने वाले लड़के हैं लड़को का आपस मे कोई चैटिंग को लेकर विवाद था जिसमें 7-8 लड़के पीड़ित के घर पहुंच गए विवाद की स्थिति में बचाव के लिए पीड़ित ने घर पर रखी लाइसेंसी से हवाई फायरिंग की है जांच चल रही है कार्यवाही होगी।

वर्जन

थाना प्रभारी भीरा, निराला तिवारी

हमको गोली कांड की कोई जानकारी नही है कुछ विवाद हुआ है दोनो पक्षों को बुलाया गया है, दोनो पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं इंस्टाग्राम पर कुछ चैटिंग को लेकर विवाद हुआ ज्यादा जानकारी गांव के किसी जानकर व्यक्ति से करे वो बढ़िया बताएगा बाकी जानकारी हम कर रहे हैं, हमारे पास कोई तहरीर आई नही है।

एसपी खीरी, गणेश प्रसाद साहा

मामले की जांच हुई है कुछ आरोपी पकड़ लिए गए हैं। मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें