लखीमपुर खीरी : 22 जनवरी के दिन को पर्व के रूप में मनाया जाएगा

अमीरनगर खीरी।  22 जनवरी का दिन समूचे भारत के लिए उत्सव का दिन होने वाला है। लगभग 500 वर्षों की लम्बी लड़ाई और तमाम बलिदानों के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होना है। इस ऐतिहासिक अवसर को देश भर में उत्सव के रुप में मनाए जाने की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। हिंदू संगठनों द्वारा घर-घर पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर की तस्वीर और केसरिया ध्वज वितरित किया जा रहा है।

22 जनवरी को कस्बा अमीरनगर के शांतिदास बाबा मंदिर पर विशेष आयोजन की तैयारी शुरु हो गई है। मंदिर के व्यवस्थापक तथा भाजयुमो उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस तिथि को दिन में मंदिर प्रांगण में श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एलसीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं को लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा।

कार्यक्रम के संयोजक आत्मानंद शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा कुंभी मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि शाम को मंदिर में असंख्यक दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी। मंदिर को फूलो और लाइटिंग से सजाकर सुंदर काण्ड पाठ, भजन का गायन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर को सजाने संवारने का काम जारी है जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। 22 जनवरी को खास बनाने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों सनातनी हिन्दू प्रभु श्री राम भक्त श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह और हर्ष उल्लास उमड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें