धोखाधड़ी कर व्यापारी से लुटे लाखो एसपी सिटी प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

भास्कर समाचार सेवा 

सहारनपुर।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा धोखाधडी कर दुकानदारो का 80,06,828/- (अस्सी लाख छः हजार आठ सौ अठाईस) रूपये लेकर भागने वाले दंपत्ति को बैंगलौर (कर्नाटक) से किया पुलिस ने गिरफ्तार एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने दी प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की अभियुक्त योगेश बंसल अपनी पत्नी के साथ सहारनपुर में रेडीमेट कपड़ो का काम करता था रेडीमेट कपडा स्थानीय दुकानदारों से खरीद कर शामली, दिल्ली में बेचने का काम करते थे तथा योगेश बंसल की हिरनमरान में स्वयं की रेडीमेड
कपड़ो की दुकान थी रेडीमेड कपडो के व्यापार में स्थानीय व्यापारियों का 80,06,828/- (अस्सी लाख छ हजार आठ सौ अठाईस) रूपये उधार हो गया, जिसे ना चुकाकर हड़पने की नीयत से फरार हो गये इस मामले में पुलिस कप्तान विपिन ताड़ा ने मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.05.23 को थाने पर दर्ज मु0अ0स0 206/2022 धारा 420/406 भादवि में वांछित अभिoगण 1-योगेश बसंल उर्फ रिकू बंसल पुत्र स्वo ऋषिपाल बंसल निवासी 5/62 हिरनमाहरान थाना कोतवाली नगर हाल निवासी म0न0-304 शांति निवास निकट एस एल वी तिराहा थाना हुलीमऊ जिला बैंगलौर सिटी (कर्नाटक), 2. टिवकल बंसल पत्नी योगेश बंसल निवासी 5/62 हिरनमाहरान थाना कोतवाली नगर हाल निवासी म0न0-304 शांति निवास निकट एस एल वी तिराहा थाना हलीमऊ जिला बैंगलौर सिटी (कर्नाटक) से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणो का 72 घण्टे का ट्रांजिट वारण्ट लेकर जनपद सहारनपुर वापस आये तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त योगेश बंसल ने बताया कि हम लोग मौ0 ब्रहमनान कस्बा व थाना झिंझाना जिला शामली के मूल निवासी थे। कस्बा झिंझाना से करीब 22 वर्ष पूर्व में अपनी पैतृक सम्पत्ति बेचकर बंगलौर अपनी पत्नी के साथ बैंगलौर चला गया था वहां अभि0 योगेश व उसकी पत्नी ट्विंकल ने टिफिन बाक्स (खाना) सप्लाई करने लगे थे, वहां करीब 08 वर्ष काम किया। बंगलोर में टिफिन सप्लाई का काम ऑनलाइन हो जाने के कारण काम भन्दा पड़ गया था। उसके पश्चात योगेश व पत्नी ट्विंकल बंगलोर छोड़कर वर्ष 2008-09 में सहारनपुर मे अपने जीजा अजय मित्तल के पास आ गये तथा किराये के मकान में जैन डिग्री कालेज के पास रहने लगे और सहारनपुर मे रेडीमेट कपड़ो का काम करने लगे तथा रेडीमेट कपडा स्थानीय दुकानदारो से खरीद कर शामली, दिल्ली में बेचने लगे तथा हिरनमारान में स्वयं की रेडीमेड कपड़ो की दुकान करने लगे रेडीमेड कपडो के व्यापार में स्थानीय व्यापारियों का 80,06,828/- (अस्सी लाख छः हजार आठ सौ अठाईस) रूपये उधार हो गया। उधारी देने से बचने के लिए जुलाई 2022 में योगेश बंसल अपनी पत्नी टिवंकल बसल के साथ बंगलोर चला गया और फिर से किराये के मकान म0न0-304 शांति निवास निकट एस एल वी तिराहा थाना हुलीमऊ जिला बेंगलौरसिटी (कर्नाटक) में टिफिन सप्लाई का कार्य शुरू कर दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता

1- योगेश बसल उर्फ रिकू बंसल पुत्र स्व0 ऋषिपाल बंसल निवासी 5/62 हिरनमाहरान थाना कोतवाली नगर हाल निवासी म०न०- 304 शांति निवास निकट एस एल वी तिराहा थाना हुलीमऊ जिला बैगलौरसिटी कर्नाटका

2- टिक्कल बंसल पत्नी योगेश बसल निवासी 5/62 हिरनमाहरान थाना कोतवाली नगरहाल निवासी म0न0-304 शांति निवास निकट एस एल वी तिराहा थाना हुलीमऊ जिला बैंगलौरसिटी कर्नाटका

गिरफ्तार करने वाली पुलिसकर्मियों की टीम व सूची

  1. उ0नि0 श्री अवशेष भाटी कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर
  2. का0 1065 अनुज पाल कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर 3. म0का0 946 रेशु शर्मा कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें