एलडीएम ने किसानों व महिलाओं को बैंक खातों से संबंधित डी जानकारी 

भास्कर समाचार सेवा

बागपत। जनपद की ग्राम पंचायत सूप तथा रहतना में जन सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजेश पंत एलडीएम बागपत द्वारा जन सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताते  हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे जानकारी दी साथ ही कोई भी खाता धारक अपने बैंक खाते से संबंधित पासवर्ड, ओ टी पी एवं खाते से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी  किसी भी अनजान व्यक्ति को न दे इससे धोखाधड़ी भी हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति की बैंक से संबंधित किसी शिकायत का समाधान 30 दिनों के अंदर नही हो पाये तो वह व्यक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक के बैंकिंग लोकपाल के पास अपनी शिकायत कर सकते है। इसी क्रम में  बॉबी शर्मा द्वारा पशुपालन के सी सी सामाजिक सुरक्षा योजना में क्लेम प्रक्रिया के बारे में बताया, विभिन प्रकार के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन धोखाधड़ी के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए यह बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर आप अपने एटीएम के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते है तथा अविश्वसनीय मुनाफे जैसे प्रलोभनों से बचाव, एटीएम कार्ड के लाभ, पासवर्ड ,ओटीपी,सीवीवी, यूपीआई पिन आदि किसी को न बताए,बैंक खाते में नोमिनी जरूर करे तथा अन्य जानकारी के बारे में  बताया गया   इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर योगेन्द्र कुमार शाखा प्रबंधक केनरा बैंक पुसार, पौरूष शर्मा एल बी ओ, मोहम्मद आरिफ अब्बास शाखा प्रबंधक केनरा बैंक सूप, रूपेश कुमार प्रधान सूप, कविता सूप, मोनिका किशन पुर बराल, सभी समानित ग्रामीण महिलाएं तथा किसान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें