महाराजगंज : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर नपा अध्यक्ष ने एसपी से की शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

महाराजगंज : सिसवा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने एक फर्जी फेसबुक आईडी से नगर पालिका परिषद और अध्यक्ष की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ को दिए शिकायती पत्र में सिसवा पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने बताया है कि फेसबुक पर विजय चौधरी नाम के एक आईडी से नगर पालिका सिसवा बाज़ार की छवि को धूमिल व बदनाम करने के उद्धेश्य से साजिश के तहत फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर विजय चौधरी के नाम से झूठी, गलत व फर्जी कथन लिखकर पोस्ट किया जा रहा है।

वहीं जिसमें सरकार व पालिका अध्यक्ष के राजनीतिक विरोधी फेसबुक पर पोस्ट करा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी पोस्ट और फर्जी लोगों से वह डरने वाली नहीं है। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुना है। जिनके विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतर कर नगर का विकास कार्य करा रही हूं। महिला होने के कारण कुछ लोग राजनीतिक रूप से साजिश रच रहे हैं। जिन्हे क्षेत्र की जनता कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी है। जल्द ही नगर पालिका को बदनाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें