महाराष्ट्र : भाजपा-शिवसेना की टूटी पुरानी दोस्ती, महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और NCP की बैठक..

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर खींचतान लगातार जारी है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता दिया था। बहुमत न होने के कारण बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का मौका दिया है। बीजेपी और शिवसेना दोनों ने गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना सीएम पद को लेकर अड़ गई, जिससे मानने से बीजेपी मे साफ इनकार कर दिया। ऐसे में मुख्यमंत्री पद की चाहत शिवसेना अपने विरोधियों की तरफ देख रही है। सरकार बनाने को लेकर शिवसेना आज (सोमवार) कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

बता दे बदले हुए हालात में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन सकते हैं। जबकि, पहले वह अपने बेटे आदित्य ठाकरे को सीएम बनाना चाह रहे थे। उधर, इस नए गठजोड़ में उप-मुख्यमंत्री का पद राकांपा को जा सकता है। वहीं, कांग्रेस को विधानसभा में स्पीकर का पद दिया जा सकता है। राज्यपाल ने शिवसेना को संख्याबल बताने के लिए आज शाम 7:30 बजे तक का वक्त दिया है। ऐसे में उद्धव खुद सत्ता का समीकरण बनाने में पूरा जोर लगा रहे हैं।

‘उद्धव के आदेश पर अरविंद सावंत इस्तीफा दे रहे हैं’

संजय राउत ने कहा, ”भाजपा ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद बांटने के लिए तैयार नहीं है। वे किसी भी हालत में शिवसेना को मुख्यमंत्री पद नहीं देंगे। चाहे उन्हें विपक्ष में ही क्यों न बैठना पड़े। इस व्यवहार को जनता के साथ धोखा कहा जाएगा या नहीं। भाजपा मानने के लिए ही तैयार नहीं तो कौन सा रिश्ता रहता है हमारा। हमसे पूछा तक नहीं गया। यह रिश्ता औपचारिकता रह गया। हमारे केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत उद्धव ठाकरे के आदेश पर केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ देने का फैसला लिया है।”

राउत ने कहा कि बेहतर होता कि राज्यपाल संख्याबल बताने के लिए हमें और वक्त देते। शिवसेना को भाजपा से कम समय दिया गया है। यह महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भाजपा की रणनीति है।

LIVE : 

  • शिवसेना विधायकों ने राज्यपाल को दिए जाने वाले पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इनके अलावा शिवसेना के साथ आने वाले निर्दलीय विधायकों ने भी दस्तखत कर दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खड़ने ने कांग्रेस विधायकों की राय वाले पत्र पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिए हैं।
  • केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत थोड़ी देर में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर देंगे इस्तीफा
  • महाराष्ट्र में सीटों का समीकरण 
    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली है। शिवसेना के खाते में 56 तो एनसीपी को 54 सीटें मिली हैं। राज्य में कांग्रेस चौथे नंबर पर रही और उसे 44 सीटों हासिल हुई हैं। अगर सीटों की गणित देखे तो कांग्रेस की मदद के बगैर एनसीपी और शिवसेना भी सरकार नहीं बना पाएगी। शिवसेना की 56 और एनसीपी की 54 सीटों को मिलाकर 100 सीट होते हैं। अगर कांग्रेस भी एनसीपी के साथ मिल जाती है तो आंकड़ा (56+54+44) 154 पर पहुंच जाएगा। सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरी है।
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर महाराष्ट्र को लेकर अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सभी नेता मौजूद हैं।बैठक में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर मंथन चल रहा है।
  • महाराष्ट्र की सियासी हलचल को लेकर मुंबई पूर्व अध्यक्ष संजय निरूपम ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। संजय निरूपम ने ट्विटर पर लिखा, इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सरकार बनाता है और कैसे सरकार बनती है। लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता से अब इंकार नहीं किया जा सकता है। जल्द इलेक्शन के लिए तैयार रहें। चुनाव 2020 में हो सकते हैं ? क्या हम गठबंधन के साथी के रूप में शिवसेना के साथ चुनाव में जा सकते हैं?
  •  संजय राउत ने कहा कि बीजेपी के अहंकार की वजह से गठबंधन टूट रहा है। महाराष्ट्र की जनता का अपमान कर रही है। बीजेपी विपक्ष में बैठने को तैयार है लेकिन हमे सत्ता में 50-50 की भागीदारी देने को तैयार नहीं है। बीजेपी सरकार नहीं बना पा रही है और विपक्ष में बैठने की बात कही है। राउत ने कहा कि बीजेपी ने जनादेश का अपमान किया है।

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मुंबई में राज्य की राजनीतिक स्थिति को लेकर बैठक बुलाई है। प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजीत पवार, और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
  • कांग्रेस ने महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति को लेकर दिल्ली में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। 

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के निवास पर होगी।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार गठन पर कहा कि हम हाईकमान से निर्देश के अनुसार आगे बढ़ेंगे। लेकिन हमारा मूल निर्णय यह है कि हमें विपक्ष में बैठना चाहिए। यही वर्तमान स्थिति है।

एनसीपी ने रखी शर्त

एनसीपी ने शिवसेना के सामने समर्थन देने के बदले एनडीए से नाता तोड़ने की शर्त रख दी है। शिवसेना के नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार से सोमवार को मुलाकत करने वाले हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘हमने 12 नवंबर को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। यदि शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है, तो उन्हें यह घोषणा करनी होगी कि उनका भाजपा के साथ कोई संबंध नहीं है और उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर होना होगा। उनके सभी मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना होगा।’ मलिक ने कहा, ‘अभी हमें शिवसेना से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।’

शिवसेना कर रही अनादर

रविवार को भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस, महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और अन्य नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। पाटिल ने कहा, ‘हम राज्य में सरकार नहीं बनाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘जनादेश हमें (भाजपा-शिवसेना) को एक साथ काम करने के लिए दिया गया था अगर शिवसेना इसका अनादर करना चाहती है और कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार बनाना चाहती है तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इस्तीफा सौंपने के बाद फडणवीस ने दावा किया था कि शिवसेना को कभी भी ढाई साल के लिए सीएम पद देने का वादा नहीं किया गया। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के बयान को झूठा बताया था। ठाकरे ने कहा था, सबको पता है झूठ कौन बोल रहा है।

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस साथ आए तो बहुमत 

कुल सीटें: 288 

बहुमत: 145 

दल  सीटें
शिवसेना 56
एनसीपी 54
कांग्रेस 44
कुल  154
निर्दलीय 9 विधायक साथ होने का दावा
कुल संख्या बल  163

महाराष्ट्र में अन्य दलों की स्थिति 

पार्टी सीट
भाजपा 105
बहुजन विकास अघाड़ी 3
एआईएमआईएम 2
निर्दलीय और अन्य दल 15
कुल  125

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें