मायावती और कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी, बोली ये बड़ी बात…

  • बिजली समस्या पर जमकर बसपा को घेरा
  • योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के कार्यकाल की जमकर तारीफ की
  • कांग्रेस के समय में हुई घुसपैठ का जिक्र करके निशाना साधा
  • कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर बरसे 

राजीव शर्मा, अलीगढ़।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा को बिजली की समस्या पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किये जा रहे कामों गिनाया । मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम भी लाया गया।

अलीगढ़ के अतरौली विधानसभा के के0एम0बी0इंटर कॉलेज के प्रांगण में मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ की बात आने पर कल्याण सिंह का सुशासन याद आता है,उन्ही के सुशासन की प्रेरणा से हम प्रदेश में सुशासन कायम करने में कामयाब हुए है।
आज देश मे मोदी के नाम का शोर है और दुनिया भी यह मान चुकी है और दुनिया कहती है कि भारत मे मोदी का कोई विकल्प नही है। बसपा ने शिक्षा को बर्बाद किया । ,किसानों को बिजली नही दी। भ्र्ष्टाचार था। ,आज प्रदेश में किसानों को बिजली की कमी नही,किसान ऋण माफ किया गया,प्रदेश में बुंदेलखंड ओर गंगा एक्सप्रेस का निर्माण किया जा रहा है जिससे पूर्वांचल ओर बुंदेलखंड के लोगो को कोई दिक्कत नही होगी।
कांग्रेस सरकार में कहा जाता था कि देश के पेसे पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है लेकिन देश मे भाजपा सरकार आने पर देश के पैसे पर पूरे देश की जनता का अधिकार है सबका साथ सबका विकास की नीति है।
कांग्रेस के समय मे चीन भारत मे घुसपैंठ करता था और पाकिस्तान के सैनिक हमारे देश के सेनिको के सिर काटकर ले जाते थे लेकिन आज चीन को डोकलाम से पीछे हटना पड़ा और पाकिस्तान की हिमाकत नही रही । जुझारू सांसद चाहिए अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय अल्पसंख्यक विद्यालय नही है वहाँ आज एससी एसटी के लोगो को आरक्षण नही दिया जा रहा है,
अमूवि में देश के विभाजन के जनक जिन्ना की तस्वीर लगी है,ऐसी लड़ाई को लड़ने के लिए भाजपा जीतना जरूरी है,अबकी बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।  बसपा गठबंधन की आज के मतदान में हवा निकल गयी है,आठो की आठों सीट भाजपा जीत रही है,बाकी की कसर मायावती के भाषण ने पूरी कर दी है,उन्होंने कह दिया है कि किसको कहाँ मतदान कर दिया है,कांग्रेस का घोषणापत्र राजनीतिक नही है सिर्फ आतंकवादियों को समर्थन करने वाला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें