मेडिकल स्टोर वाले ने दे दी गलत दवा, महिला की हुई मौत

परिजनों ने किया हंगामा, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द करने की मांग

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में भर्ती बिजनौर की एक महिला की मेडिकल स्टोर द्वारा गलत दवा देने से गुरुवार की सुबह मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करने के लिए हंगामा किया। एसीएमओ द्वारा मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया, तब जाकर परिजनों को गुस्सा शांत हुआ।

बिजनौर निवासी निराला नगर निवासी सुखविंदर कौर को किडनी की बीमारी थी। उनका उपचार फरवरी 2022 से गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में किडनी के वरिष्ठ चिकित्सक से चल रहा था। वह 9 नवम्बर को दवाई लेने के लिए आए थे। चिकित्सक के दवाई लिखने के बाद वह दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गया था। आरोप लगाया, जो दवा चिकित्सक ने लिखी थी, मेडिकल स्टोर संचालक ने उसके स्थान पर दूसरी दवा दे दी। उन्होंने बताया, उनकी पत्नी ने सात टेबलेट खा ली थी। जब तबीयत खराब हुई तो 10 नवम्बर को न्यूटिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के पूछे जाने पर उन्होंने मेडिकल द्वारा दी गयी दवा के बारे में बताया और रैपर चिकित्सक को दिखाया। जिस पर चिकित्सक ने उनसे कहा, यह दवाई तो वह नहीं है, जो उन्होंने लिखी थी। गुरुवार की सुबह चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद महिला को बचाया नहीं जा सका। इस बात की खबर परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। अस्पताल के चिकित्सक द्वारा बताया गया, जो दवाई मेडिकल स्टोर वाले ने दी है, उसके कारण किडनी के साथ स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ा। इस दौरान परिजनों ने मेडिकल स्टोर पर हंगामा आरंभ कर दिया।

काफी देर तक नहीं उठने दिया शव
परिजनों के अधिवक्ता करनजोत सिंह ने बताया, जब तक मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे आॅल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड के स्टेट अध्यक्ष सरदार सुरेन्द्र सिंह ने बताया, मेडिकल स्टोर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। जब तक मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज व लाइसेंस रद्द नहीं किया जाता है, तब तक शव को पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।

एसीएमओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
हंगामे की जानकारी मिलते ही सीएमओ कार्यालय से एसीएमओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें