मिर्जापुर : लायंस क्लब के होली मिलन में उड़ा अबीर गुलाल, माहौल हुआ रंगीन

गले में आलू, भिंडी, मिर्च, बैंगन से बना हार लोगों को आह्लादित कर रहा था

मिर्जापुर।

नगर के लालदिग्गी स्थित लायंस क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा होली की पूर्व संध्या पर होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होली गीत के द्वारा किया गया। इस दौरान लायन भाइयों ने होली गीत गाकर माहौल को रंगीन बना दिया, तो वही लायंस महिलाओं के द्वारा भी सामुहिक होली गीत प्रस्तुत किया गया। 

 इसके बाद सभी लायन सदस्यों को लायन अध्यक्ष लायन मीनू मिश्रा ने होली की टाइटिल दी, जिससे माहौल खुसनुमा हो गया। एक सामुहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। खास तौर पर लायनेस द्वारा हास्य मनोरंजन के लिए तैयार सब्जियों हार रहा, लायनेस अपने गले में आलू, भिंडी, मिर्च, बैंगन से बना हार पहन रखा था, जो लोगों को आह्लादित कर रहा था।
   होली मिलन के दौरान सभी सदस्यों ने मिलकर फूलों और अबीर गुलाल से खूब होली खेली और जमकर ठंडाई और गुझियां खाई। उन सभी सदस्यों को जो किसी भी प्रोग्राम में प्रतिभागी थे, उन्हें उपहार दिया गया। अंत मे सभी सदस्यों ने मिलकर लज़ीज खाने का लुफ्त उठाया।
    अवसर पर लायंस क्लब की अध्यक्ष लायन मीनू मिश्रा, सेक्रेटरी लायंस जया पांडे, लायन संगीता अग्रवाल, लायन राजेश मिश्रा, लायन मदन अग्रवाल, लायन उमा शंकर पांडे, लायन अंशु अग्रवाल, लायन अनिल बर्नवाल, लायन किरण चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। 

असहाय-बुजुर्ग महिला पुरुषों को डिब्बे में गुजिया आदि सामग्री दे लिया आशीर्वाद 

लायंस क्लब की ओर से होली के त्यौहार के पूर्व ही विंध्याचल स्थित वृद्धाश्रम पहुंच कर सभी बुजुर्ग महिला पुरुषों को होली के त्योहार के मद्देनजर डिब्बे में गुजिया आदि सामग्री देकर होली की शुभकामनाएं और बधाई दी गई। लायंस क्लब के इस पहल पर बुजुर्ग महिला पुरुषों ने धन्यवाद प्रेषित किया और क्लब के सदस्यों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
क्लब की अध्यक्ष लायन मीनू मिश्रा ने बताया कि क्लब की ओर से अक्सर सभी त्योहारों पर इस तरह के जन सरोकार के कार्य किए जाने का परंपरा भी रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें