प्रचंड जीत के साथ श्रीमती संतोष के सिर सजा ताज

चुनाव जीतते ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का दिया भरोसा, जताया आभार

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर नागल. विकासखंड नागल क्षेत्र के गांव बढ़ेडी कोली में हुए उपचुनाव में श्रीमती संतोष पत्नी बिरमपाल ने प्रचंड जीत हासिल की है।
विकास खंड सभागार में सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई कुल छह राउंड की मतगणना में श्रीमती संतोष पत्नी बिरमपाल ने शुरुआती दौर में ही बढ़त बनानी शुरू कर दी जो लास्ट तक बनी रही और 1034 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी मोनिका पत्नी ललित कुमार को 412 वोट से पराजित कर गांव की प्रथम नागरिक होने का खिताब हासिल कर ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की है। श्रीमती संतोष पत्नी बिजेंद्र कुमार 277 तीसरे व श्रीमती लता पत्नी नरेश अमीन 77 वोट लेकर चौथे स्थान पर रही। जबकि पूरी मतगणना में करीब 43 वोट निरस्त हुई है। दोपहर करीब 12 बजे मतगणना स्थल पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती संतोष पत्नी बिरमपाल को प्रमाण पत्र सौंपा गया। आरओ संजय डबराल द्वारा संतोष देवी को ग्राम प्रधान घोषित करते ही मतगणना स्थल के बाहर समर्थको का जमावड़ा लग गया और उस्ताद राकेश पहलवान को फूल मालाओं से लाद दिया। थाना निरीक्षक सूबे सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समर्थको को धारा 144 का हवाला देकर शांतिप्रिय तरीके से घर जाने की अपील की तथा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को पुलिस की गाड़ी से सकुशल घर भिजवाया। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल छावनी में तब्दील किया गया था। ग्राम प्रधान नवनिर्वाचित होते ही प्रधान पति बिरमपाल ने समस्त पत्रकार बंधुओ व जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की बात कहते हुए ह्रदय से आभार व्यक्त किया। चुनाव में मुख्य भूमिका निभाने वाले उस्ताद राकेश पहलवान ने घर घर जाकर आभार व्यक्त करते हुए कहा जनता ने जो एहसान उनपर जताया है उसके लिए वह आजीवन आभारी रहेंगे तथा जनता कि उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य करेंगे।
इस दौरान फकीर चंद, राजबीर सिंह, रामपाल सिंह गौतम, राहुल नौसरान, सुनील चौधरी, ओमप्रकाश जैन, हिमांशु बर्मन, हेमंत अरोड़ा, अनुज स्वामी, उमर अली खान, कपिल डावर, मनमोहन सिंह, एसडी गौतम, सतीश चौधरी, कुलदीप सैनी, रोहिल वाल्मीकि, प्रवीण पाल, विशाल, रोहित प्रधान, अंशुल, आमिर खान, समय सिंह, जगमीर सिंह, रमेश, मुकेश कुमार, लोकेश मास्टर, विक्रम, लिटिल शर्मा, अजय भटनागर, उस्मान, राधेश्याम, मोनू कश्यप, जोगेंद्र मिस्त्री, नीटू, अमित कश्यप, प्रदीप, नफीस अहमद, इनाम, भूरा, ललित शर्मा, हिमांशु टैगोर, रानी, योगेश मास्टर, सूर्या, गोविंद, श्रीमती बबीता, श्रीमती सुनीता व श्रीमती किरण आदि ने भी खुशी का इजहार किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें