मुफ्ती उवैस अहमद शिबली कासमी ने इमाम काउंसिल ऑल इंडिया से दिए गए इस्तीफे से अवगत करायाअपना नाम आगे से संस्था से न जोड़ने का आग्रह किया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
मुफ्ती उवैस अहमद शिब्ली कासमी ने बताया की 19 अगस्त2022 बरोज शुक्रवार को उन्होंने इमाम काउंसिल ऑल इंडिया के पद राष्ट्रीय महासचिव,काउंसिल की सदस्यता और हर तरह के संबंध से अपने व्यक्तिगत कारणों,घर की जिम्मेदारियां ज्यादा होने और समय ना होने के कारण इस्तीफा दे दिया था ।उन्होंने कहां की इस इस्तीफे के बाद से इमाम काउंसिल ऑल इंडिया से मेरा किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं रहा।
इमाम काउंसिल ऑल इंडिया के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस इस्तीफे के बाद मुफ्ती उवैस अहमद शिबली कासमी द्वारा बताए गए इस्तीफे के कारणों की इंक्वायरी कर बताया कि हकीकत में मुफ्ती साहब पर जिम्मेदारियां बहुत ज्यादा है और समय की बहुत ज्यादा कमी है इसलिए वह काउंसिल को समय नहीं दे पाएंगे और ना ही काउंसिल का कोई कार्य अच्छे से कर पाएंगे इसलिए उन्होंने काउंसिल के पद,सदस्यता और संबंध से इस्तीफे का जो फैसला लिया है वह उनके लिए भी और काउंसिल के लिए भी अच्छा है। इसलिए उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया जाए फिर दिनांक 27 अगस्त 22 को इमाम काउंसिल ऑल इंडिया की मीटिंग में सबकी सहमति से इस इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया था
लेकिन जनता को यह बात नहीं पता है इसलिए लोग अब भी इश्तिहार वगैरह में उनके नाम के आगे इमाम काउंसिल ऑल इंडिया का नाम लिख देते हैं।
इसलिए मीडिया के जरिए मैं जनता को यह बताना चाहूंगा कि 27 अगस्त22 से इमाम काउंसिल ऑल इंडिया से मेरा किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है
तो इसलिए मैं जनता से गुजारिश करूंगा की मुझे काउंसिल से ना जोड़ें और मेरे नाम के आगे इमाम काउंसिल ऑल इंडिया का नाम ना लिखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें