मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड : बेगूसराय में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया आत्मसमर्पण, बुर्का पहनकर पहुंची कोर्ट

बेगूसराय । आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रही चेरिया वरियारपुर विधायक एवम पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने मंगलवार को मंझौल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। बुर्का पहनकर टेंपू से कोर्ट पहुंची मंजू वर्मा की भनक जब तक पुलिस को लगती वे एसीजेएम प्रभात त्रिवेदी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुकी थी।न्यायालय ने पूर्व मंत्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, न्यायिक कारवाई के दौरान मंजू वर्मा बेहोशी की हालत में आ गई तथा डॉक्टर को बुलाना पड़ा। इधर, मंजू वर्मा के आत्मसमर्पण की सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी न्यायालय परिसर पहुंचे तथा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। वहीं, न्यायालय एवं आसपास समर्थकों की भीड़ लग गई।

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच के दौरान सीबीआई को मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा एवं शेल्टर होम संचालक ब्रजेश ठाकुर के बीच घनिष्ठ संबंध के सबूत मिले थे। इसके बाद आठ अगस्त को मंजू वर्मा ने बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। शेल्टर होम मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम मंजू वर्मा के ससुराल चेरिया वरियारपुर थाना के अर्जुन टोल श्रीपुर पहुंची तो मंजू वर्मा दंपति नहीं मिले । लेकिन घर से एसएलआर एवं इंसास जैसे अति प्रतिबंधित हथियारों की 50 गोलियां मिली थी। इस मामले में सीबीआई के डीएसपी द्वारा मंजू वर्मा एवं उनके पति पर चेरिया वरियारपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया।

बेगूसराय न्यायालय एवं पटना उच्च न्यायालय से मंजू वर्मा दंपत्ति की जमानत याचिका खारिज होने के बाद 29 अक्टूबर को मंजू वर्मा के पति चंद्र शेखर वर्मा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था । उधर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जब बिहार सरकार को फटकार लगाई तथा अगली तारीख 27 नवम्बर को डीजीपी को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस काफी हो सक्रिय हो गई। 31 अक्टूबर को गैर जमानती वारंट तथा 16 नवम्बर को कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया तथा 17 एवं 18 नवंबर को कुर्की जब्ती की गई।

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मंजू वर्मा द्वारा दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर 24 नवम्बर को सुनवाई होनी थी। लेकिन वहां से भी जमानत नहीं मिलने की आशंका को देख मंजू वर्मा ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया।

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा से पूछताछ की होगी कार्रवाई-एडीजी

बिहार के अपर महानिदेशक मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा है कि पुलिस की लगातार छापेमारी के कारण पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने मंगलवार को बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में सरेंडर किया है।आर्म्स एक्ट मामले में पुलिस मंजू वर्मा से पूछताछ की कार्रवाई करेगी।

एडीजी ने कहा कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गंभीर चिंता को ध्यान में रखते हुए भी पुलिस की सक्रियता बनी रही।27 नवम्बर को कोर्ट को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण सीबीआई मामले में वांछित मधु वर्मा ने अपन वकील के साथ सीबीआई के मुजफ्फरपुर स्थित कैम्प कार्यालय में आत्म समर्पण किया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें