30 मई को राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, जानिए समय

केन्द्र में पांच साल के शासन के बल पर मोदी लहर ने इस लोकसभा चुनाव में सुनामी का रूप ले लिया जिसमें न केवल देश के पश्चिम और उत्तरी भाग बल्कि पूर्वी हिस्से में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने विरोधियों के पैर उखाड़ दिये और लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल कर इतिहास रच दिया।  इस सुनामी का असर इतना व्यापक रहा कि दक्षिण के तीन राज्यों को छोड़कर पूरा देश मोदीमय हो गया.

इस बीच एक बड़ी खबर ये आ रहे है कि नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। मोदी को शनिवार को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

एनडीए के इस बार 352 सांसद हैं, जिसमें से 303 अकेले भाजपा के हैं।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें