राष्ट्रीय लोक अदालत- 81 हज़ार 46 वादों का हुआ निस्तारण

बुलंदशहर। रविवार को जनपदभर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 81,046 वादों का निस्तारण किया गया। बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय, जनपद बुलन्दशहर व वाह्य स्थित न्यायालय खुर्जा, अनूपशहर ग्रामीण न्यायालय, स्याना व डिबाई समेत समस्त तहसीलों पर आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व पुष्प अर्पित कर किया गया। लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर कुल 81,046 वादों का निस्तारण किया गया, इनमें आपराधिक मामले के 10371 वादों में 1142390 अर्थदण्ड वसूल किया गया। जबकि 75 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण करते हुए कुल 27605000 रुपए का मुआवजा दिलाया गया। परिवार न्यायालयों द्वारा कुल 187 वैवाहिक वाद निस्तारित किये गये। 138 एन0आई0 एक्ट के 8 वाद निस्तारित किये गये, वहीं, 60 सिविल वाद निस्तारित किये गये। 840 विद्युत वाद में 27000 रुपए की धनराशि वसूल की गयी। 124 अन्य प्रकृति के वाद 1620193 रुपए धनराशि के निस्तारित किये गये। इसके समेत 8 वाद डीएलएसए वैवाहिक प्री-लिटिगेशन के निस्तारित हुए। 974 बैंक प्रीलिटिगेशन विवादों में लोन की धनराशि 193748097 थी, जिसमें 117877534 की धनराशि पर समझौता कराकर उसीसमय नगद 63018645 की धनराशि जमा करायी गई तथा 68399 अन्य प्रीलिटिगेशन वाद धनराशि 6058380 के प्रशासन द्वारा निस्तारित किये गये। लोक अदालत में आपातकालीन स्थिती पर काबू व जनता की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा छिड़काव कार्य, एम्बुलेन्स, पानी का टैंकर व अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की गयी। लोक अदालत के अन्त में जिला न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सभी न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, बीमा कम्पनी व बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण तथा वादकारीगण को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें