रुझानो में NDA को मिली बहुमत, कुल 300+ सीटो से आगे

नयी दिल्ली  सत्रहवीं लोकसभा की 542 सीटों की मतगणना के अब तक प्राप्त 57 रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले आगे चल रही है।   बहुमत के आंकड़े 272 को भाजपा ने आसानी से पार कर लिया था।  BJP उस वक्त पिछले तीन दशक में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 336 सीटें जीती थीं. दो बार UPA सरकार का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस सिर्फ 44 सीटें ही जीत पाई थी।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, दूसरे चरण (18 अप्रैल) और तीसरे चरण के मतदान (23 अप्रैल) में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  वहीं चौथे चरण (29 अप्रैल) में 64 प्रतिशत और 6 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. आज वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तीन सीटों, शिरोमणि अकाली दल, मिजो नेशनल फ्रंट, जनता दल (सेक्युलर) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी एक-एक सीट पर आगे है।  केरल कांग्रेस (एम), नेशनल पीपुल्स पार्टी और तेलगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) एक-एक सीट पर आगे है।  मतगणना सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई। वाराणसी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे हैं तो लखनऊ से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं। रायबरेली से मिली रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी आगे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें