नीतीश कुमार दिन-रात मुंगेरीलाल के सपने देखते रहते हैं- चिराग पासवान

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया है कि जल्द ही बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से लेकर शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर सूबे में हालात जिस कदर खराब है, उसमें आने वाले समय में प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होना तय है..

अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर आए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कार्यशैली को सुधारें, बिहार अपने आप सुधर जाएगा. एलजेपीआर नेता ने कहा कि वे प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, लेकिन बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बेहद खराब है. बिहार की अबतक की सबसे खराब सरकार रही है नीतीश कुमार की. वे बस मुंगेरीलाल के सपने देखते रहते हैं. इसलिए बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है.

वहीं, राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी को लेकर तंज कसते हुए जमुई सांसद ने कहा कि सीएम अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षी में बिहार और बिहारियों की बलि चढ़ा रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारियों की बर्बादी पर अपनी महत्वाकांक्षी इमारत खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. उनको चिंता आज की तारीख में यूक्रेन में फंसे बिहार के बच्चों की होनी चाहिए. उनको बात करनी चाहिए थी प्रधामंत्री से. मगर ऐसे वक्त में भी मुख्यमंत्री देश का राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे हैं.

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि देश के करीब 20 हजार बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जबकि बिहार के 800 बच्चे वहां फंसे हुए हैं. दो दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर को मैंने पत्र लिखा है और उनसे आग्रह किया है कि बच्चों की मदद करें. चिराग ने कहा कि चूकि वहां एयरबेस को ध्वस्त कर दिया गया है, लिहाजा दिक्कत हो रही है. मुझे अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. मुझे यकीन है कि वे यूक्रेन में फंसे एक-एक बच्चे को वहां से सकुशल भारत लेकर आएंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें