परीक्षितगढ़ पुलिस की गोकशों से हुई मुठभेड़, चार गिरफ्तार

एक गोकश गोली लगने से हुआ घायल, एक जीवित गोवंश बरामदपरीक्षितगढ़ पुलिस की गोकशों से हुई मुठभेड़, चार गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़़ पुलिस की गोकश बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 03 बदमाशों को कांबिंग में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, एक सेंट्रो कार, एक जीवित गोवंश, छुरी, गोकशी के उपकरण व अवैध असलहा, कारतूस बरामद किए गए है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात अगवानपुर के जंगल में जिठौला वाले रास्ते पर आम के बाग में छापा मारा। यहां गोकशी का प्रयास किया जा रहा था, पुलिस गोकशी करने से पूर्व ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम व गोकशों के मध्य हुई मुठभेड़ से एक गोकश इमरान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी कैलीरामपुर थाना परीक्षितगढ़ को पैर में गोली मारकर मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके तीन साथियों को भी कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम इरफान उर्फ खलीफा पुत्र वकील निवासी बड़ा गाँव थाना परीक्षितगढ़, साजिद कुरैशी पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ व शाहवेज पुत्र बाबू कुरैशी निवासी अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ बताया। इस दौरान इनके दो साथी वसीम पुत्र इरफान व अनीस पुत्र मुन्ना निवासीगण अगवानपुर फरार हो गए। जिनको तलाश किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष ने बताया, मौके से गोकशी के उपकरण व एक जीवित गाय बरामद किए गए। दो वाहन चार पहिया, अवैध असलहा मय कारतूस भी बरामद हुए। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। मौके से गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि वह गोकशी की घटना कर मीट मेरठ में परवेज को देते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें