बेताल फिर उसी डाल पर :  पेट्रोल पर सरकार से मिली राहत 10 दिन में ही हुई फुर्र 

नई दिल्ली: हर रोज़ बढ़ रहे  पेट्रोल और डीजल के भाव ने आम जनता ही कमर तोड़ दी है.  डीजल के भाव दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में रिकॉर्ड नयी  ऊंचाई पर हैं। डीजल के भाव 23-24 पैसे और पेट्रोल के भाव में 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में डीजल का भाव 23 पैसे बढ़कर 75.69 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 77.54 रुपए हो गया। वहीं मुंबई में डीजल के भाव में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई और ये 79.35 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया।

कल पेट्रोल के भाव नहीं बढ़े थे। आज इनमें 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के भाव 11 पैसे बढ़े। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.83 रुपए, कोलकाता में 84.65 रुपए, मुंबई में सबसे ज्यादा 88.29 रुपए और चेन्नई में 86.1 रुपए प्रति लीटर हो गया।

सरकार ने हाल में पेट्रोल और डीजल पर 2.5 रुपए की कटौती की थी

सरकार ने राज्यों से भी कहा था कि वो 2.5 रुपए प्रति लीटर की कटौती करें। हालांकि पिछले 10 दिन की बढ़ोतरी के बाद सरकार की कटौती का असर पूरी तरह खत्म हो चुका है। पिछले 11 दिन में डीजल के भाव 2.74 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।

मंगलवार को को ब्रेंट क्रूड के भाव 81 डॉलर बैरल के आसपास थे। इस महीने क्रूड के भाव 86 डॉलर तक जा चुके हैं। मंगलवार को रुपए की कीमत भी डॉलर के मुकाबले 74 पर पहुंच गई। सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 तक पेट्रोल पर 11.77 रुपए और डीजल पर 13.47 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी। इसमें सिर्फ 2 बार ही कटौती की गई। पिछले साल अक्टूबर में 2 रुपए प्रति लीटर और इस साल भी अक्टूबर में 1.5 रुपए घटाई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें