पीलीभीत : पुलिस कर्मियों को चकमा देकर इमरजेंसी से फरार हो गया आरोपी, दौड़ाकर पकड़ा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर, पीलीभीत। पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिए पूरनपुर सीएचसी लाया गया आरोपी मेडिकल के दौरान इमरजेंसी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आरोपी को बिजली घर रोड पर रजिस्ट्री कार्यालय के सामने से पकड़ लिया।

नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व अवैध कच्ची शराब की कसीदगी करने वाले तीन आरोपियों को माधोटांडा पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से अवैध शराब बनाने के उपकरण व अतीक उर रहमान के पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया। सोमवार दोपहर पकड़े गए तीन आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक एक आरोपी का मेडिकल करने लगा। इसी दौरान मौका पाकर  आरोपी अतीक उर रहमान इमरजेंसी से फरार हो गया। अचानक आरोपी के गायब होने से पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। पुलिस ने आनन फानन में आरोपी की तलाश शुरू कर की। सीएचसी गेट के सामने वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण आरोपी अधिक दूर तक नहीं भाग सका। पुलिस कर्मियों ने आरोपी का पीछा कर सीएचसी से दो सौ मीटर दूर बिजली घर रोड पर रजिस्ट्री कार्यालय के सामने से पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ने पर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

बयान- अचल कुमार थानाध्यक्ष माधोटांडा

चिकित्सक के मेडिकल करने के दौरान एक आरोपी इमरजेंसी से निकल गया था। पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया है, आरोपी का कोर्ट के लिए चालान किया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें