पीलीभीत: सूरज की तीखी तपिश के बीच जमकर बरसे वोट

पीलीभीत। शुक्रवार को जनपद में पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। दो-चार जगह की घटनाओं को छोड़कर अधिकतर मतदान केन्द्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण रहा। 

पहले चरण के चुनाव में सूरज की तपिश के बावजूद मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों के बीच चुनाव लड़ा गया। देर शाम उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई। जनपद में मतदान के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने शांति व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान करने के लिए बड़े बुजुर्ग और दिव्यांग के अलावा युवा भी आगे रहे। सुबह 7:00 से मतदान केंद्रों पर जमकर वोट बरसे और दोपहरी में बूथ पर मतदाताओं की संख्या काम हो गई,

लेकिन उसके बाद 3:00 से मतदान होने तक लोग वोट करने के लिए बूथ स्तर पर पहुंच गए। मतदान के महापर्व में दिव्यांगों ने व्हीलचेयर और बैसाखी के सहारे राष्ट्रहित में वोट डाले। बीसलपुर के वैद खेड़ा में मोबाइल लेकर मतदान करने पहुंचे युवक को पीटने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और मतदान करने से इनकार कर दिया।

बक्शपुर में रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया और विरोध में नारेबाजी की। मंगतपुर पिंक बूथ में 9:00 बजे तक एक व्यक्ति ने मतदान किया। कंट्रोल रूम में 25 शिकायत है आई और उनका ऑनलाइन निस्तारण कर दिया गया। शहर के उपाधि, ड्रमंड और जीजीआईसी राजकीय कॉलेज में मतदाताओं ने मताधिकार प्रयोग करते हुए वोट डाले। सैदपुर के पिंक बूथ में महिला मतदाताओं की संख्या अच्छी दर्ज की गई। 

इंसेट- 9:00 से 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

इंसेटजनपद में 9 बजे का मतदान

पीलीभीत -13.08 ,बरखेड़ा -14.15 ,पूरनपुर -15.36 ,बीसलपुर -12.47,बहेड़ी – 11.74

कुल प्रतिशत – 13.36

इंसेट-जनपद में 11 बजे का मतदान –

पीलीभीत -26.95 ,बरखेड़ा -27.16 ,पूरनपुर -29.15,बीसलपुर -24.35,बहेड़ी – 26.67

कुल प्रतिशत -26.88

इंसेट-जनपद में 01 बजे तक का मतदान

पीलीभीत -37.98 .बरखेड़ा -38.95 ,पूरनपुर -39.97 ,बीसलपुर -35.5 ,बहेड़ी – 39.72

कुल प्रतिशत -38.48

इंसेट- जनपद में 03 बजे तक का मतदान

पीलीभीत -47.55 ,बरखेड़ा -51.88 ,पूरनपुर -49.78 ,बीसलपुर -46.04 ,बहेड़ी – 49.55

कुल प्रतिशत -48.9

इंसेट- जनपद में 05 बजे तक का मतदान

पीलीभीत -58.95 ,बरखेड़ा -63.75 पूरनपुर 60.78,बीसलपुर -56.7 बहेड़ी – 60.65 ,कुल प्रतिशत -60.1

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें