पीलीभीत: मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: योगी आदित्यनाथ

पीलीभीत। चुनावी अखाड़े में पीलीभीत पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की रगों में उद्बोधन से जोश भरा, मंच पर पहुंचते ही सभा स्थल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के रामा इंटर कॉलेज से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, अगले 3 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की सरकारों पर जमकर हमले किए और भाजपा को दंगा मुक्त प्रदेश बनाने वाली सरकार बताया है।

पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में विशाल प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 12 बजे कार्यक्रम में शामिल हुए। करीब 30 मिनट के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया और विपक्षी राजनीतिक दलों पर करारे प्रहार भी किए। उन्होंने जनपद पीलीभीत के किसानों को पुरुषार्थी बताया, जमीन की उर्वरा शक्ति और एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत बांसुरी व टाइगर पर संबोधन किया, उन्होंने आदिगंगा मां गोमती उद्गम स्थल पर भी ध्यानाकर्षण किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जातिवाद पर जमकर प्रहार किए और प्रदेश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, पहले की सरकारों में युवाओं के हाथ तमंचा हुआ करते थे 2014 के बाद भाजपा सरकार ने युवाओं के हाथ में टैबलेट देने का काम किया है। उन्होंने नारी सुरक्षा पर पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला,  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गुंडा माफिया या तो जेल में है या फिर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की साख दुनिया भर में बढ़ी है और अगले 3 सालों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ है।

पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार को उतारा है जो चुनाव से पहले ही करोड़ों रुपए की योजनाएं जनपद को उपहार में दे चुका है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से लेकर बंगाली परिवारों को भाजपा के कार्यकाल में लाभान्वित करने की बात कही है। सीएम ने कार्यकर्ताओं को 400 पर का नारा दिया, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश मोदी जी का परिवार है और यहां परिवारवाद की राजनीति नहीं होती। देशभर में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी हो रही है, मेट्रो लाइन बिछाई जा रही हैं और विकास कार्य में आईआईटी, एम्स अस्पताल बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है और माफिया पस्त हैं, प्रदेश दंगा से मुक्त हो गया। करीब 30 मिनट के संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत के हर पहलू पर प्रबुद्ध जनों का ध्यान खींचा। उसके बाद बरेली के लिए रवाना हो गए।

भाजपा के चुनावी कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला प्रभारी गुलशन आनंद, एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता, विधान परिषद सदस्य रजनीकांत महेश्वरी, पीसीयू अध्यक्ष सुरेश गंगवार, गन्ना राज्य मंत्री  संजय सिंह गंगवार, पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पति गुरभाग सिंह, पूर्व राज्य मंत्री डॉ विनोद तिवारी, भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, विवेक वर्मा, स्वामी प्रवक्ता नंद, अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, ऋतुराज पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल, मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें