पीलीभीत : हिंदी साहित्य की बैठक को लेकर रूपरेखा तैयार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जितेश राज नक्श महामंत्री ब्रज प्रान्त हिंदी साहित्य भारती ने किया। साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

आगामी वर्ष जनवरी 2024 महीने में होने वाले एक बड़े आयोजन की तैयारी पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से जनवरी 2024 माह के प्रथम सप्ताह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और पीलीभीत रत्न सम्मान समारोह का आयोजन प्रस्तावित किया गया। कार्यक्रम में देश भर से बड़े नामी गिरामी कवियों और मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के निमंत्रण को सूची तैयार की गई, कार्यक्रम के आयोजन स्थल के रूप में ओम लॉन का चयन हुआ।

रत्न सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले मिनीषियों की सूची तैयार की गई, साथ ही कार्यक्रम को प्रायोजित करने की मंशा रखने वाले जिले के प्रबुद्ध व सम्पन्न साहित्य प्रेमियों के आवाहन को सम्पर्क अभियान की भी रुपरेखा तैयार की गई। बैठक में जितेश राज नक्श, अमित श्रीवास्तव, अमित कुमार सक्सेना, सौरभ सक्सेना, राम जी नाथ, जगदीश सक्सेना, हरीश दुलवानी, मुजीब साहिल, प्रखर, कुल्दीप कल्प व अमित अल्प मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें