पीलीभीत: चुनाव में ड्यूटी कटने पर शिक्षामित्र शिक्षक संघ ने किया विरोध 

पीलीभीत। निर्वाचन में ड्यूटी आवंटित होने के बाद मंडी परिसर पहुंचे शिक्षामित्र की ड्यूटी कट जाने से नाराज शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराया। आरोप है कि निर्वाचन ड्यूटी के लिए गाड़ी और पेट्रोल सहित अन्य खरीदारी करने के बाद अचानक ड्यूटी काट देने से उनको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। 

गुरुवार को हजारों की संख्या में निर्वाचन ड्यूटी के लिए कर्मचारी रवाना हुए और इस बीच बड़ी संख्या में शिक्षामित्र की ड्यूटी काट दी है। इससे पहले भी निर्वाचन आयोग की ओर से शिक्षा विभाग के शिक्षामित्र की ड्यूटी पी ओ 1 के लिए आवंटित की गई थी और उसके बाद प्रशिक्षण नहीं दिया गया। इसके बाद शिक्षामित्र की ड्यूटी पी ओ 2 पर लगाई गई।

लेकिन ड्यूटी आवंटन के दिन मंडी परिसर पहुंचे शिक्षामित्र को ड्यूटी कट जाने की जानकारी दी गई। इसके बाद शिक्षामित्र ने अधिकारियों पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाकर हजारों रुपए नुकसान होने की बात कही है। शिक्षामित्र ने बताया कि ड्यूटी कट जाने के बाद किसी प्रकार का भत्ता नहीं मिलेगा। विरोध करने वालों में मुख्य रूप से अनिल शर्मा, सुमन बाला, राम सिंह राठौर, नीरज वर्मा, प्रीति राठौर, राजकुमार, अनिल मंडल, रेनू, गीता, छत्रपाल, कमलेश कुमार आदि शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें