पीलीभीत : विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक संगठन

पीलीभीत। विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षक संगठनों ने एतराज जताया है और विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित मांग पत्र दिए हैं। शिक्षक संगठन विद्यार्थियों को ऑनलाइन हाजिरी के लिए बाध्य न करने की मांग कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की मंडल अध्यक्ष अनीता तिवारी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह को संबोधित मांग पत्र में ऑनलाइन हाजिरी लगाने में आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए समस्या का निराकरण करने को लिखा गया है। पत्र में कहा गया परिषदीय विद्यालय के बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं, अभिभावक जागरूक नहीं है और सर्वर डाउन रहने से ऑनलाइन हाजिरी लगाने में काफी दिक्कत हो रही है। जनपद बहराइच की तर्ज पर शिक्षक संगठन उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ और उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार किया है। इसके साथ ही विद्यालयों को उचित संसाधन उपलब्ध न होने तक ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार करने की बात कही गई है। मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से देवेंद्र कन्हैया, नंदकिशोर, कृष्ण कुमार रजक आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें