प्रधानमंत्री आवास योजना में इसकी टोपी उसके सर, अधिकारी से जांच की मांग

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर/रामपुर मनिहारान समाधान दिवस पर फर्याद लेकर पहुचे फैजान सिद्दीकी पुत्र हाफिजुद्दीन निवासी मोहल्ला शेखजादगान नानौता सहारनपुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है, पीड़ित फैजान सिद्दीकी का आरोप है कि दिसम्बर 2020 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना मकान बनवाने के लिए आवेदन किया था, इस सम्बंध में मई 2021 में सम्बंधित अधिकारी जांच करने आये और प्रार्थी का आधार कार्ड फ़ोटो कॉपी ओर सम्बंधित कागजात लेकर चले गए, इस बाबत प्रार्थी लगातार अपने मकान के पैसे आने के इंतजार में रहा परन्तु कोई पैसा नहीं आया तो प्रार्थी ने जांच शुरू की तो पता चला कि प्रार्थी के मकान का पैसा अन्य व्यक्ति को दे दिया गया है, अब जब प्रार्थी के आधार कार्ड पर आया पैसा किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया तो प्रार्थी को अब कैसे योजना का लाभ मिलेगा, इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी संगीता राघव द्वारा नानौता ई ओ ब्रिजेन्द्र चौधरी को जांच के आदेश दिए हैं ओर प्रार्थी को अगले सप्ताह समाधान दिवस पर उपस्थित होने को कहा। अब इस विषय में देखने वाली बात यह है कि फैजान पुत्र हाफिजुद्दीन के आधार कार्ड पर आया प्रधानमंत्री आवास योजना अनुसार पैसा वापस तो नहीं आ सकता और कियोंकि जिस व्यक्ति को पैसा दिया गया है उसका मकान बन चुका है, क्या अब फैजान को योजना का लाभ मिल पायेगा या नही, इस विषय में फैजान का कहना है की प्रार्थी पात्र की श्रेणी में आता है उसे योजना का लाभ मिलना चाहिए, यदि फैजान पात्र की श्रेणी में नही है तो उसके आधार कार्ड पर पैसा कियू आया, ओर फैजान आज पात्र की श्रेणी में नही तो हो सकता है वो कल पात्र की श्रेणी में आ जाये क्योंकि समय का किसी को पता नहीं कब किस के साथ क्या हो जाये, मेरा अधिकारियों से बस यही निवेदन है कि इस की जांच कर मेरा मकान बनवाया जाये करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें