राजस्थान में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले- अब कांग्रेस को हटाना है और बीजेपी को लाना है

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए जान फूंक दी है। इस कड़ी में पीएम मोदी शनिवार को नागौर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सिर्फ कुर्सी बचाने में लगी है। उसने जनता के साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। अब समय आ गया है कि कांग्रेस को हटाना है और बीजेपी को लाना है।

कांग्रेस ने आपको भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी- पीएम मोदी

उन्होंने चुनावी मंच से गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “राजस्थान में कांग्रेस ने पांच साल में डगर-डगर पर आपको विश्वासघात के सिवा और कुछ नहीं दियया है। कांग्रेस ने आपको कुशासन वाली सरकार दी। कांग्रेस ने आपको भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी, जहां सामान्य मानविकी जान सुरक्षित नहीं। जहां बहनों-बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने राजस्थान को उस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है…और कहते हैं न जुबान पर दिन में एकात बार सरस्वती आ जाती है, तो स्वाभाविक रूप से आपकी जुबान से सच निकल जाता है। अभी-अभी आपके जादूगर मुख्यमंत्री के साथ ऐसा ही हुआ।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें