जयपुर में बोली प्रियंका गांधी, कहा- मुझे विश्वास है जनता सोच-समझकर करेगी मतदान

जयपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार दोपहर जयपुर  पहुंचीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी की अगुवाई की. सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर प्रियंका गांधी का स्वागत किया. वह जयपुर के एक होटल में निजी कार्यक्रम में शामिल होने आई हैं।

सब भविष्य की परिस्थितियों पर निर्भर- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि जनता पर पूरा भरोसा है. जनता सही निर्णय लेगी. सभी राज्यों में कांग्रेस को पूरी उम्मीद है. जनता सोच समझकर वोट करेगी. सपा से गठबंधन पर प्रियंका गांधी बोलीं कि सब भविष्य की परिस्थितियों पर निर्भर होगा. जयपुर में अन्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी पर प्रियंका गांधी ने कहा कि आप भविष्य का सवाल कर रहे हैं. देखेंगे भविष्य में स्थिति क्या होगी. बाकी जो परिस्थियां बनेगी उसी के हिसाब से काम होगा लेकिन आने वाले परिणामों पर सब कुछ निर्भर है।

4 नई टीम आने से रोमांच बढ़ेगा

बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला भी जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर राजीव शुक्ला का वेलकम किया गया. इस बार के आईपीएल सीजन पर राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल का सीजन शानदार होगा. 4 नई टीम आने से रोमांच बढ़ेगा.

प्रियंका गांधी निजी कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजकर 50 मिनट पर प्रियंका गांधी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. एयरपोर्ट से सीधे होटल राजविलास के लिए रवाना हुईं. प्रियंका गांधी होटल के अंदर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. वह जयपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगी. 8 मार्च को सुबह 8:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें