राधा दामोदर मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए चस्पा की नसीहत

मंदिर परिसर के बाहर चस्पा किया गया मर्यादित वस्त्र पहन कर आने का पोस्टर

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन। तीर्थ नगरी में दिनों दिन बढ़ रहे आधुनिक परिधानों के प्रयोग से एक और जहां स्थानीय लोगों की भावना आहत होती हैं तो वही बाहर से आए श्रद्धालुओं के मन में भी तीर्थ नगरी को लेकर मात्र पर्यटक केंद्र की भावना ही रह पाती है। इसीलिए कर नगर के प्राचीन राधा दामोदर मंदिर में श्रद्धालुओं को पोस्टर चस्पा कर मर्यादित कपड़ों में आने की हिदायत दी गई है।आपको बताते चले कि सप्त देवालयों में से एक राधा दामोदर राधा दामोदर मंदिर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर के अंदर एवं बाहर जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं जिन पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पूर्व मर्यादित वस्त्र पहनने की हिदायत दी गई है। मंदिर प्रबंधन द्वारा जींस , टीशर्ट, स्कर्ट, मिनी जैसे अमर्यादित वस्त्र पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। मंदिर की सेवायतो के अनुसार देखने में आया है कि भारतीय अध्यात्म पर पाश्चात्य संस्कृति हावी होती जा रही है। जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं आने वाली पीढ़ियों को चुकाना होगा। इसी कारण मंदिर प्रबंधन द्वारा लोगों को उनके परिधान एवं वेशभूषा को सुधारने की नसीहत दी गई है। बता दे कि उससे पूर्व उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भी इस तरह के पोस्टर लगाए जा चुके हैं। मंदिर प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि अभी यह पोस्टर मात्र लोगों की जीवन शैली में परिवर्तन लाने के प्रयास से लगाए गए हैं और अभी मंदिर में प्रवेश से किसी को रोका नहीं जा रहा है। लेकिन भविष्य में इस तरह की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें