राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को पीटा, प्रत्याशी को चाय पर ले जाने के लिए हुआ हंगामा

तिलवाड़ा गांव में राष्ट्रीय लोक दल व बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी के कार्यक्रम के दौरान हुआ हंगामा

बीजेपी के लोकसभा प्रभारी जिला अध्यक्ष व छपरौली पुलिस भी गांव में मौके पर पहुंची

भास्कर समाचार सेवा

बागपत। राष्ट्रीय लोकदल का बीजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर नेताओं में खूब खींचतान देखने क़ो मिल रहीं है। जहां संयुक्त बैठक में मोदी व योगी की जय नहीं बोलने पर हंगामा हुआ। वहीं अब तिलवाड़ा गांव में रालोद कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को पीट दिया। जिससे वहां हंगामा हो गया और भाजपा के लोकसभा प्रभारी व जिलाध्यक्ष तक को वहां जाकर स्थिति संभालनी पड़ी।तिलवाड़ा गांव में बृहस्पतिवार देर शाम को रालोद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डा. राजकुमार सांगवान का कार्यक्रम था। जहां भाजपा के छपरौली विधानसभा के नेता भी मौजूद थे जो डा. राजकुमार सांगवान को अपने घर चाय पर लेकर जाने के लिए कहने लगे। वहां पर स्थित कई रालोद कार्यकर्ताओं ने इसपर आपत्ति जताई और इसको लेकर ही भाजपा नेता व रालोद कार्यकर्ताओं में कहासुनी होने लगी। जिसके बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को पीटना शुरू कर दिया। वहां मामला बढ़ता देखकर प्रत्याशी राजकुमार सांगवान चले गए। वहीं अन्य लोगों ने किसी तरह उनका बीच बचाव कराया गया, मगर इसका पता चलने पर भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और वहां पर भारी हंगामा होने लगा। भाजपा के लोकसभा प्रभारी अशोक नागर, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंच गए और छपरौली थाना पुलिस को सूचना देकर वहां बुलाया गया। वहां जिलाध्यक्ष के साथ भी रालोद कार्यकर्ताओं की नोकझोंक होने लगी तो किसी तरह मामला शांत कराया गया। छपरौली थाना प्रभारी का कहना है कि आपसी मामला है घटना की सूचना पुलिस क़ो मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी वहां जो भी घटना हुई है चाचा भतीजे का मैटर बताया जा रहा है अभी तहरीर नहीं आई है अगर तहरीर आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वही जब भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी हाई कमान ने जो फैसला किया है हम उसका सम्मान करते हैं लेकिन हम अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों का अपमान नहीं होने देंगे और हमारे नेता के साथ में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की गई है जो निंदनीय है पटना की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय लोक दल के कुछ नेता मौके पर पहुंचे है वह समझौते की बात कर रहे है लेकिन में किसी भी सूरत में बीजेपी के किसी भी कार्यकर्ता व नेता का अपमान नहीं होने दूंगा?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें