
आपने कई बड़े बुजुर्गो को कहते सुना होगा कि रोज नाभि में तेल लगाया करो और अपने उनकी बातो को हल्के में लिया होगा। पर क्या आप जानते है उनका कहना सही था, नाभि में तेल या कुछ और नेचुरल चीजे लगाने से सिर्फ स्किन ही नही बल्कि सेहत भी अच्छी रहती है। चलिए जानते हैं ऐसी क्या घरेलु और कुदरती चीजे है जिसको नाभि पर लगाने से हमे लाभ होगा-
नीम का तेल
नीम में तो अनगिनत गुण होती है, उसमें से एक गुण है चेहरे के मुहांसों से छुटकारा दिलाना। रोज रात को सोते समय नाभि पर नीम का तेल लगाके सो जाए। जल्दी ही आप अपने चेहरे से कील मुहांसे गायब होते दिखेंगे। पर एक बात का ख़ास ध्यान रखे तेल नहाने के बाद ही लगाए।
मक्खन
बॉलीवुड और हॉलीवुड की हीरोइन को देखके आपकी भी इच्छा होती होगी कि आपकी स्किन भी उनकी ही तरह मुलायम और सॉफ्ट हो। आपकी भी स्किन मक्खन जैसी मुलायम हो सकती है अगर आप गाय से बने घी का इस्तेमाल करेंगे। रोज गाय के घी से बना मक्खन रात को नाभि पर लगाके सो जाए| कुछ ही दिनों में आपको अपनी स्किन में अंतर नजर आएगा। स्किन मक्खन से मुलायम होने लग जाएगी|
सरसों का तेल
अगर आपके होठ बहुत फटते हैं तो आपको सरसों के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। रोज रात को नाभि पर सरसों का तेल लगाके सो जाए और दो से तीन दिन के अन्दर ही आप अपने होठो को नर्म पाएंगे। आपको लिपस्टिक का इस्तेमाल अपने फटे हुए और बेरंग हुए होठो को छिपाने के लिए नही करना पड़ेगा क्योकि धीरे धीरे आपके होठ कुदरती गुलाबी हो जाएंगे।
बादाम का तेल
गोरा रंग पाने की इच्छा हर लड़की की होती है और उसकी ये इच्छा पूरी हो सकती है बादाम के तेल से। रोज रात को सोते समय नाभि पर बादाम का तेल लगाके सो जाए। इससे आपका रंग खिलेगा और चेहरे पर रौनक आ जाएगी।
ब्रांडी
कई महिलाओ को पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द होता है और इसी दूर करने के लिए उन्हें एक ही इलाज नजर आता है और वो है पेनकिलर। पर अगर आप पेनकिलर खाने की बजाय ब्रांडी का इस्तेमल करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। आपको ब्रांडी पीना नही है बल्कि पीरियड्स के दिनों में नाभि पर लगाके सो जाना है। इससे आपको दर्द में काफी राहत मिलेगी।
ओलिव आयल
नाभि में ओलिव आयल लगाने से महिलाओ के बिगड़े हारमोंस सही हो जाते है और उनके गर्भवती होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
नाभि में तेल लगाने के और भी फायदे है-
- अगर आप रोज नाभि मे तेल लगाएंगे तो शरीर में होने वाली किसी भी प्रकार की सूजन दूर हो जाएगी।
- घुटने के गर्द में आराम मिलेगा।
- अगर पाचन तंत्र खराब है तो वो मजबूत हो जाएगा।
- यदि आपको आंखों में जलन या खुजली होती है तो वो भी ठीक हो जाएगा।
- फ़ूड पॉइजनिंग और दस्त की बीमारी होने पर आराम आता है।













