शिकोहाबाद डिपो पर रोडवेज कर्मचारियों ने काटा हंगामा

नौकरी में भेदभाव का लगाया आरोप, एआरएम ने आरोप बताए निराधार

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद। रोडवेज बस स्टेंड में तैनात संविदा पर तैनात चालक एवं परिचालकों ने आज धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान फोरमैन एवं एआएम पर गंभीर आरोप लगा समस्याओं के समाधान करने की मांग की। बताया जब तक समस्यायों का समाधान नहीं होता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
संविदा पर चालक एवं ‌परिचालकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों के साथ भेदभाव होता है। उन्होने कहा कि संविदा कर्मचारियों को नई बस नही दी जाती, जबकि नियमित कर्मचारी को दी जाती है। नियमित कर्मचारी के नहीं आने पर ही संविदा कर्मचारी को बस दी जाती है। बताया कि बस के खराब होने पर उसे समय पर सही नहीं कराया जाता। जिसके कारण रास्ते में खराब होने पर उन्हें सवारियों का गुस्सा झेलने को मजबूर होना पडता है। फोरमैन वासुदेव सिंह के इशारे पर एआरएम द्वारा कार्य करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन करने वालों में प्रवीन कुमार चालक, विकास चौहान, यतेंद्र परिचालक, रामप्रसाद चालक, हेमंत सिंह परिचालक, प्रवीण सिंह चालक आदि लोग शामिल रहे

संविदा चालकों एवं परिचालकों द्वारा ‌‌किए जा रहे विरोध के बीच शिकोहाबाद डिपो के एआरएम राघवेंद्र सिंह का कहना है कि नियमित चालकों की बेसिक सैलरी अलग है। संविदा कर्मचारियों की अलग सैलरी है। नियमित कर्मचारियों से ज्यादा कार्य लिया जाता है। नियमित कर्मचारियों को साढ़े पांच हजार किलोमीटर गाड़ी चलाना अनिवार्य है। उनको बस नहीं दी जाएगी तो साढ़े पांच हजार किलोमीटर का टारगेट पूरा नहीं होगा। इसलिए उनसे ज्यादा कार्य कराया जाता है।

वही फोरमैन पर लगाए गए आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि जो भी कार्य के लिए कहा जाता है वह समय पर कराया जाता है। चालकों के आरोप निराधार हैं, फिर भी मुझे इस मामले का संज्ञान नहीं है। कर्मचारियों से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें