पीलीभीत : अवैध रूप से सरकारी जगह पर वरिष्ठ सहायक ने किया कब्जा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा ब्लॉक परिसर के अन्दर टीन शेड डालकर एक वरिष्ठ सहायक ने सरकारी जगह पर ही अपना कब्जा जमा रखा है, मामले की शिकायत बीडीओ से हुई है। बीडीओ ने उक्त मामले की जांच कराकर करवाई करने की बात कही है। बिलसंडा ब्लॉक पर तैनात रह चुके वरिष्ठ सहायक कुलदीप सक्सेना ने ब्लॉक परिसर के अन्दर ही अपनी तैनाती के दौरान अवैध रूप से एक टीन शेड डालकर सरकारी जगह पर ही कब्जा कर रखा है, जिसमें वह अपनी गाड़ी लम्बे समय से खड़ी करते आ रहें है।

अवैध कब्जे के मामले में खण्ड विकास अधिकारी से हुई शिकायत

इतना ही नहीं वरिष्ठ सहायक कुलदीप सक्सेना का तबादला ब्लॉक बिलसंडा से पूरनपुर ब्लॉक में करीब 2 साल पहले ही हो चुका है, वर्तमान समय में भी ब्लॉक पूरनपुर में ही तैनाती है। लेकिन बिलसंडा ब्लॉक परिसर में आज भी इनका अवैध कब्जा बरकरार है। ब्लॉक परिसर के अन्दर अवैध रूप से डाली गई टीन शेड इस समय भी पड़ी है और वहाँ पर हर रोज कुलदीप सक्सेना की गाड़ी खड़ी होती है। इससे पहले भी कई बार ब्लॉक परिसर के अन्दर अवैध रूप से डाली गई टीन शेड की शिकायतें हो चुकी है ,लेकिन आज तक टीन शेड से उक्त वरिष्ठ सहायक का कब्जा नहीं हटा है।

तबादला के बाद भी नहीं छोड़ना चाहते सरकारी आवास

ब्लॉक बिलसंडा से तबादला हो जाने के बाद भी आखिर ब्लॉक परिसर के सरकारी आवास को वरिष्ठ सहायक कुलदीप सक्सेना नहीं छोड़ना चाहते है, यह खुद में एक सवाल बना हुआ है। करीब 2 साल पहले ब्लॉक बिलसंडा से पूरनपुर के लिए इनका तबादला भी हो चुका है। जबकि ब्लॉक बिलसंडा में तैनात कर्मचारियों के लिये ब्लॉक परिसर में पर्याप्त आवास नहीं है, रहने के लिए इधर-उधर भटक रहें है, सरकारी आवासों पर बाहरी लोगों का कब्जा है। ब्लॉक पर तैनात एडीओ समाज कल्याण, जेई एमआई, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी आयेंद्र गंगवार, नीरज कुमार ,इबरार व मनरेगा टीए आदि के पास भी ब्लॉक परिसर में आवास नहीं हैं।

बयान- अमित शुक्ला बीडीओ

तबादला के बाद सरकारी आवास खाली न करने व ब्लॉक परिसर की जगह पर अवैध रूप से टीन शेड डलने की पूरी जानकारी नहीं है, जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें