शाहजहांपुर : 22 जनवरी को परशुराम निशान यात्रा को लेकर राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट ने शुरू की तैयारियां

जलालाबाद/ शाहजहांपुर परशुरामपुरी को रामायण सर्किट में शामिल कराने हेतु काफी समय से चले आ रहे हैं। प्रयासों को और गति मिले और परशुराम पुरी रामायण सर्किट में शामिल हो इसके लिए पिछले काफी समय से राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट संगठन द्वारा आतिश पाठक के नेतृत्व में प्रयास चल रहा है। पिछले बर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 जनवरी को परशुराम निशान यात्रा का आयोजन होना तय हुआ है। जिसमें मैथिल ब्राह्मण कल्याण सभा ने अपना समर्थन देने हेतु जलालाबाद स्थित शहनाई मैरिज लॉन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया । जहां सामूहिक खिचड़ी भोज कार्यक्रम हुआ । इसके बाद नगर के पत्रकारों को माला एवं पटका पहना कर सम्मानित किया गया ।

जहां राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट अध्यक्ष अशित पाठक ने कहा पिछले कई वर्षों से जलालाबाद को परशुराम पुरी पर्यटन स्थल घोषित करवाने एवं परशुराम पुरी को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने में आप सभी पत्रकारों की बहुत ही अहम भूमिका रही है । और जलालाबाद परशुरामपुरी के समस्त वासियों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 22 जनवरी को परशुराम निशान यात्रा में अधिक से अधिक शामिल होकर यात्रा को भव्य बनाएं ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने मुख्य अतिथि संस्थापक सर्वेश शर्मा को माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया एवं अशित पाठक ने अनुराग मिश्रा, अशोक द्विवेदी,संतोष उपाध्याय, हरीश गुप्ता, बिमल गुप्ता कमल पांडे, देवेश शुक्ला, संजीव गिहार, रामनिवास शर्मा, आकाश मिश्रा, प्रिंस गुप्ता, सुमित गुप्ता, अमरीक सिंह, पवन पांडे, को सम्मानित किया व बैठक आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें