सीतापुर : एंटी करप्शन टीम ने इंडियन बैंक पर मारा छापा, किसे और क्यूं पकड़ा

  • मैनेजर समेत एक कर्मी को को ले गए अपने साथ
  • एक दर्जन से अधिक अधिकारी टीम में थे शामिल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

मछरेहटा-सीतापुर। विकास खण्ड मछरेहटा की ग्राम पंचायत राठौरपुर में स्थित इंडियन बैंक में शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा। करीब छह से सात घण्टो तक बैंक कर्मियों व मैनेजर से पूछतांछ की। इस मध्य बैंक के संचालन में कोई भी समस्या टीम ने नही आने दिया। बैंक का कार्य अनवरत चलता रहा।

बैंक में घुसते ही टीम ने मैनेजर समेत सभी के मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बताते चले कि थाना क्षेत्र मछरेहटा की ग्राम पंचायत राठौरपुर स्थित इंडियन बैंक में दोपहर एक बजे भृष्टाचार निवारण टीम ने एक शिकायत के आधार पर छापा मारा गया। करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने बैंक मैनेजर विवेक सिंह से बारीकी से पूछतांछ की व बैंक में तैनात प्राइवेट कर्मचारी अंकित से भी गहन पूछतांछ की।

टीम के द्वारा बैंक में करीब 6 से 7 घण्टे पूछतांछ चली। यही नही टीम द्वारा बैंक मैनेजर की गाड़ी को भी सघनता से खंगाला गया। शाम करीब 6 बजे टीम अपने साथ बैंक के कुछ जरूरी कागजात व मैनेजर विवेक सिंह व प्राइवेट कर्मचारी अंकित को भी अपने साथ ले गए। अंकित मछरेहटा क्षेत्र के ग्राम रमुआपुर का रहने वाला है और कई वर्षों से बैंक में कार्य करता है।

दैनिक भास्कर के सवाल पर टीम ने बताया कि बैंक के कर्मचारी के द्वारा शिकायतकर्ता से ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के आधार पर टीम आज मछरेहटा इंडियन बैंक आयी है। बांकी टीम द्वारा कुछ भी स्पष्ट नही किया गया। फिलहाल टीम अपने साथ बैंक के जरूरी कागजात व दो लोगो को अपने साथ ले गयी है। अग्रिम कार्यवाही क्या होगी? अभी तक यह स्पष्ट नही हो सका।

वहीं इस संबंध में जब इंडियन बैंक के अधिकारीयों से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि राठौरपुर की उनकी शाखा में जो घटना हुई है उसमें शाखा प्रबंधक शामिल नहीं है। बल्कि वहां प्राइवेट तौर पर रखा गया पानी पिलाने वाला कर्मचारी है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें