कृष्णा काॅलेज ऑफ लाॅ, बिजनौर के विद्यार्थियों द्वारा उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल का किया गया भ्रमण


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। कृष्णा काॅलेज ऑफ लाॅ, बिजनौर के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड नैनीताल की कार्यवाहियों के अवलोकनार्थ विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार, प्राचार्य डा0 परवेज अहमद खाँ, साइंस काॅलेज प्राचार्या डा0 सीमा शर्मा ने संयुक्त रुप से यात्रा की मंगल कामनाओं के साथ गंतव्य के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को न्याय के सर्वोच्च निकाय के काम करने के बारे में जागरूक करना, न्यायिक अधिकारियों के कर्तव्यों को प्रकृति को समझाना था। इस भ्रमण में विभिन्न स्तरों पर और विभिन्न प्रकार मामलों में दिन-प्रतिदिन कार्य करने वाले न्यायालयों का गहन अध्ययन शामिल था। इसका उद्देश्यो न्यायाधीशों के कार्य और पक्ष विपक्ष के बीच उपलब्ध संसाधनों और शक्ति के विवरण की गणना करना था।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति विपिन सांघी के न्यायालय में विभिन्न न्यायालयों में वादों की कार्यवाही को देखा। माननीय न्यायमूर्ति रविन्द्र मैथानी ने विद्यार्थियों को मूट कोर्ट की उपयोगिता के विषय में विभिन्न प्रकार के वादों के अध्ययन पर जोर दिया। माननीय न्यायधीश ने विद्यार्थियों को उच्च न्यायालय में चलने वाले वादों की बारीकियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त माननीय न्यायमूर्ति रविन्द्र मैथानी ने ‘माई लाईफ’ नामक पुस्तक का अध्ययन करने पर विशेष बल दिया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल के विद्वान अधिवक्ता तरुण मोहन ने विद्यार्थियों को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के विभिन्न न्यायालयों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। अन्त में समय का सुदपयोग करते हुए विद्यार्थियों ने नैनी झील में नौका विहार का आनन्द लिया तथा नैना देवी मंदिर के दर्शन किये। नैनी झील के समीप ही स्थित गुरुद्वारे श्री सिंह सभा के दर्शन किये तथा शरबत का प्रसाद ग्रहण किया।
प्रबन्धक मनोज कुमार ने बताया कि कृष्णा काॅलेज के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने का उद्देश्य उनको अपने पाठयक्रम से सम्बन्धित विषयों की प्रायोगिक जानकारी देना भी है। प्राचार्य डा0 परवेज अहमद खाँ ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहेंगे।
शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप राठौर, सहायक प्रवक्ता विशाल विक्रम सिंह, डाॅ0 एम0ए0 खान, सुरेश सिंह, शिवकुमार सिंह, श्रीमति पूजा ठाकुर, कु0 कंचन, मौ0 आफाक आदि का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें