सुल्तानपुर : चैत्र नवरात्र और रमजान के पूर्व धर्मस्थलों के आसपास हो सफाई- वरिष्ठ नेता

सुल्तानपुर । आगामी रमजान चैत्र नवरात्रि रामनवमी जैसे त्योहारों को लेकर मंदिर मस्जिद व गुरुद्वारा के आसपास साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने शहर के विभिन्न वार्डों में बजबजाती नालियों की सफाई करने शहर के सभी बड़े नालों के सफाई का अभियान चलाने मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए नालियों में दवाओं का छिड़काव कराने जाने से संबंधित पत्र डीएम को सौंपा । दरियापुर के सभासद वरिष्ठ नेता राजदेव शुक्ल ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन को पत्र देकर अगले सप्ताह शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि रमजान व रामनवमी जैसे त्योहारों के पूर्व शहर के मंदिर मस्जिदों व गुरुद्वारे के इर्द-गिर्द साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

शहर में मौजूद गंदगी नालियों व नालों की सफाई को लेकर जिलाधिकारी से मिले

दिए गए पत्र में उन्होंने कहा शहर की सफाई व्यवस्था दिन-ब-दिन बदहाल होती जा रही है। शहर के नाले भटे पड़े हैं वही नालियों की तली झाड़ सफाई भी नहीं हो रही है।पालिका के सफाई कर्मियों से जब वार्ता की जाती है तो पता चलता है कि सफाई के संसाधन नहीं है। वार्ड में लगाई गई दर्जनों हाथ ठेलिया रिपेयरिंग के नाम पर नगरपालिका भेजी गई थी जहां से चोरी हो गई अधिशासी अधिकारी कोई भी व्यवस्था करने में अभी तक नाकाम है। सफाई से संबंधित शिकायतों पर वह केवल ठेके के कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही कर इतिश्री कर लेते हैं समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। आगामी 22 तारीख से चैत्र नवरात्र व रमजान का पर्व शुरू होने जा रहा है ।

इसके पूर्व ही शहर के सभी मंदिरों मस्जिदों गुरुद्वारे आदि के आसपास अभियान चलाकर सफाई कराने की आवश्यकता है । वार्ड में बजबजाती नालियों की भी सफाई के प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है इसके लिए कर्मियों को सफाई से संबंधित उपकरण भी उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है । वार्ड में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है । ऐसे में नालियों में मच्छर नाशक दवाओं का छिड़काव अति आवश्यक है जिससे मच्छर जनित रोगों पर रोकथाम लगाई जा सके शहर के नागरिकों नन्हे-मुन्ने बच्चों को संक्रामक रोगों से बचाया जा सके । उन्होंने जिला अधिकारी से पालिका के सफाई अभियान की प्रशासनिक स्तर पर मानिटरिंग कराने की मांग की।

जिससे पालिका के कर्मचारी व अधिकारी डीएम को भ्रमित न कर सके । सभासद ने शहर के दरियापुर इलाके के नाले की खराब स्थिति से अवगत कराते हुए उक्त नाले की सफाई की मांग की।दरियापुर तिराहे के निकट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर रेलवे लाइन तक शुक्लाना बस्ती राईन नगर में नाले की सफाई का विशेष अभियान चलाने की मांग रखी । आला अधिकारी ने पत्र में लिखी गई सभी शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें