तेजस्वी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा -भाजपा को हराने के लिए सपा-बसपा ही काफी

लखनऊ : आगामी लोक सभा चुनाव के पहले सियासी माहौल गरमा गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. हाल में ही सपा-बासप गठबंधन के बाद यूपी में भाजपा के लिए एक बड़ी परेशानियो का दौर शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस ने भी अकेले यूपी में 80 सीटो पर  चुनाव का ऐलान कल यानि रविवार को कर दिया है. इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं का मिलना-जुलना जारी है. महागठबंधन की एकता को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई तरह के समीकरण सामने आए हैं.  उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा-सपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 2 सीटें अन्य पार्टी के लिए छोड़ी गई है. वहीं, अमेठी-रायबरेली सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ा गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू के छोटे लाल का भजपा पर निशाना 

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में हैं। मायावती से मुलाकात के बाद रविवार को उन्होंने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘देश को सही दिशा दिखाने के लिए अखिलेश और मायावती जी ने कदम उठाया है, उसके लिए बधाई देने हम पटना से यहां आए हैं। देश इस गठबंधन को याद करेगा। बिहार में भी कोई नहीं सोच सकता था कि लालू-नीतीश कभी एक होंगे।’ तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल है। संवैधानिक संस्थाओं को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हम पूरी तरह निश्चिंत हैं कि बीजेपी का यूपी-बिहार से सफाया हो चुका है। ये लोग तो सीएम और डेप्युटी सीएम की सीट फूलपुर-गोरखपुर तक नहीं बचा पाए।’

तेजस्वी के निशाने पर आरएसएस

आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो कभी अंग्रेजों के गुलाम हुआ करते थे, वे आज देश की व्यवस्था पर काबिज हैं। मोहन भागवत काफी पहले से कहते आ रहे थे कि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए, आज देखिए उसी दिशा में काम हो रहा है।’

गठबंधन पर अखिलेश को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यूपी की जनता इस गठबंधन को अपना आशीर्वाद देगी। आगे यूपी और बिहार ही तय करेगा कि कौन सत्ता पर काबिज होगा। बीजेपी के पास यूपी, बिहार और झारखंड की कुल 134 सीटों में से करीब 118 सीटें हैं। अगले चुनाव में मान लीजिए कि बीजेपी के पास से इसमें से 100 सीटें चली जाएंगी।’

अखिलेश ने कहा, ‘तेजस्वी के यहां आने से देशभर में अच्छा संदेश जाएगा। बीजेपी ने देश के हर वर्ग को धोखा दिया है। क्या आम जनता और क्या व्यापारी हर कोई बीजेपी को सबक सिखाने का इंतजार कर रहा है। दिल्ली से लेकर कोलकाता तक लोग बीजेपी से नाराज हैं।’

नहीं हुई किसी तरह के गठबंधन की घोषणा
हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बाकी बची दो सीटों पर आरजेडी के साथ गठबंधन का ऐलान हो सकता है, लेकिन ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था गठबंधन में आरजेडी को भी जगह मिल सकती है। ऐसी खबरें थीं कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के लिए एक सीट और एक अन्य सीट की मांग की जा रही है।

अखिलेश बोले- हर कोई बीजेपी को हटाना चाहता है

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तेजस्वी यादव ने गठबंधन करने के लिए जो बधाई दी है, उसके लिए धन्यवाद है. आज देश में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि आज यूपी में जो गठबंधन हुआ है, उससे पूरे देश में खुशी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी का संदेश देते हैं, वो कहते हैं कि ठोक दो, मुख्यमंत्री सांप-छछूंदर की भाषा का उपयोग करते हैं. अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ को भी जवाब दिया, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार थोड़ी जा रही है कि हम नाक रगड़ें, जिनकी सरकार जा रही है वो लोग नाक रगड़ें.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें