बीच सड़क महिला ने की फेक अफसर की चप्पलो से धुनाई, हाई वोल्टेज ड्रामा का विडियो हुआ वायरल

woman thrashed man

कुछ बाते अक्सर सोचने पर मजबूर कर देती है. क्या ऐसा भी हो सता है आज की दुनिया में अभीकुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सा  होता है. मगर जब सामने आती है तो होश तक उड़ जाते है. ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे. ये द‍िलचस्प मामला झारखंड के जमशेदपुर का है जहां पब्ल‍िक को अफसर बनकर मूर्ख बनाने वाले शख्स की जमकर प‍िटाई हो गई. इस दिल दहला देने वाले नज़ारे का विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बीच सड़क पर मह‍िला एक आदमी पर चप्पल बरसाती रही और लोग खड़े तमाशा देखते रहे…इतना ही नहीं महिला ने उस शख्स को पटक-पटक कर चप्पलों से धुना. वह शख्स मह‍िला से प‍िटने के अलावा कुछ न कर सका .

मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले झारखण्ड जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में एक फ्रोड एंटी करप्शन का अफसर बन लोगों को बेवकूफ बनाने का मामला सामने आया था. इस मामले ने लोगो को हैरानी में डाल दिया. सूत्रों के मुताबिक फैलेंद्र महतो  नाम  के शख्स ने एंटी करप्शन का अफसर बनकर एक मह‍िला पूजा देवी से 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की.

सड़क पर शख्स को चप्पल से पीटने लगी महिला, सच जान चौंके लोग

जिसपर मह‍िला ने एक प्लान बनाया और  फेक अफसर को रुपये देने के बहाने बस्ती में बुलाया और जब वो पैसो की लालच में आया तो  उसे पकड़ ल‍िया. फ‍िर क्या था, उस ठग अफसर को मह‍िला ने चप्पलों से पीटना शुरू कर द‍िया. इसके साथ ही बस्ती के लोगों ने भी लाठी-डंडों से प‍िटाई कर दी.

देखे विडियो

बताते चले ये मामला इतना बढ़ गया कि इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने भी उसे पकड़ कर लाठी-डंडे से खूब पीटा. इसके बाद वहां पुलिस भी पहुंच गई जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के पास के उसकी कार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस उसके पास से जब्त किए गए आई कार्ड से ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस तरह का कोई फर्जी रैकेट तो नहीं चल रहा है। पुलिस ने आरोपीसे पूछताछ करनी शुरू कर दी है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम फणींद्र है जो घाटशिला के चाकुलिया का रहने वाला है. यह जमशेदपुर के अलावा कई अन्य जिलों में ठगी कर चुका है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें