बीमारी फैलने से मंडी चमारान के लोग पलायन को हुए मजबूर 

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। नगर के मोहल्ला मंडी के चमारान में दूषित पानी पीने के बाद फैली बीमारी के चलते सैकड़ों लोग बीमार हो गए। जिनमें से नवजात शिशु सहित चार लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया और वह पलायन करने पर मजबूर हो गए। मोहल्ले के काफी लोग अपने घरों पर ताला लगाकर पलायन कर गए हैं। अन्य लोग भी दहशत के साए में जी रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी तक कोई मजबूत कदम नहीं उठा सका है। 

गौरतलब है कि सरधना के मोहल्ला मंडी चमारान में 7 दिन पूर्व दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने वालों का सिलसिला शुरू हुआ था जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 300 से अधिक लोग बीमार हो चुके है जबकि नवजात शिशु सहित अबतक चार की मौत होने से इलाके में दहशत का माहौल है।

दहशत में आए लोगों ने इलाके को छोड़ना शुरू कर दिया है। काफी लोग अपने घरों पर ताला लगाकर कहीं और चले गए है। जो लोग इलाके में रह रहे है वह भी दहशत के साए में जी रहे है।

विधायक अतुल प्रधान पहुंचे मंडी चमारान
मृतकों के परिजनों के दुःख में शामिल होने के लिए सपा के क्षेत्रीय विधायक अतुल प्रधान मोहल्ला मंडी चमारान पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांतवना देने के साथ उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यदि स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते इस बीमारी के कारणों का पता नहीं लगाया और इसी तरह लोग बीमार होते रहे तो और लोग भी यहाँ से पलायन करने पर मजबूर हो जायेंगे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें