40000 फॉलोवर्स वाले TikTok स्टार ‘शाहरुख खान’ गिरफ्तार, देखें – VIDEO

Image result for TikTok स्टार 'शाहरुख खान'

इंटरनेट और अनेको सोशल मीडिया प्लेटफार्म के आ जाने से लोग टीवी सीरियल के बजाय फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियोस देखना पसंद करते है. आज लोगो के जिंदगी में कई नयी चीज़े आ गयी है जो लोगो को अपनी तरफ ज्यादा मोहित कर रहा है. बीते कुछ सालो से युवाओं के बीच डांस का काफी क्रेज बढ़ा है. इस बात का अंदाजा आप हर दिन टिकटोक पर लगा सकते है. आये दिन टिकटोक पर अलग अलग तरह के डांस वीडियो शेयर किये जाते है, जिनमे से बहुत से वीडियो को लोग पसंद भी करते है.  लिकिन कभी कभी यही मोबाइल एप लोगो के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. ऐसा ही कुछ यहाँ देखने को मिला.

ये हैरान कर देने वाला मामला यूपी के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जहाँ पुलिस ने टिक टॉक स्टार को मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.उसके साथ तीन और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए शख्स का नाम शाहरुख खान है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि शाहरुख खान टिक टॉक पर काफी लोकप्रिय है और लोग इसके वीडियो बेहद पसंद करते थे। बता दें कि इस आरोपी के टिक टॉक पर 42 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंग का मास्टर माइंड हैं शाहरुख खान

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले  टिक टॉक हीरो शाहरुख इस लूटगैंग का सरगना है. पुलिस ने बताया कि, शाहरुख तीन महीने पहले सऊदी अरब में ड्राइविंग का काम करता था. वहां से वापस आने पर उसने कुछ लड़कों के साथ गैंग बना लिया और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने लगा. पुलिस की गिरफ्त में आए शाहरुख खान के अलावा प्रमोद, अजय और भी साहिल हैं. ये सभी बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के पांच मोबाइल, 3200 रुपए समेत एक घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है.

सऊदी में शूट करते था वीडियो

छह मामलों में  है आरोपी
एसपी ग्रेटर नोएडा के अनुसार, शाहरुख खान सऊदी अरब में नौकरी करता था, जो कि छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था. अपने टिकटॉक के शौक पूरे करने के लिए ये ग्रेटर नोएडा में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर वापस बुलंदशहर चला जाता था. इसकी छह घटनाओं में संलिप्तता उजागर हुई है साथ ही अन्य मामलों में जांच जारी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें