महाराणा प्रताप की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद।अखंड राजपूताना सेवा संस्थान (पंजीकृत दिल्ली) द्वारा सोमवार को महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सादगी एवं गरिमा पूर्ण उपस्थिति में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए समस्त राजपूत समाज का आह्वान किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष की तृतीया को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। उसी उपलक्ष में आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एक सादगी पूर्ण समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा पुलिस चौकी के पास रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज हमें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करना था लेकिन दुर्भाग्य से कोरोना काल के चलते मूर्तिकार द्वारा समय पर मूर्ति तैयार कर नहीं दी गई। इसलिए मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की विशालकाय मूर्ति वसुंधरा चौक पर लगाई जाएगी। इस चौक का नामकरण महाराणा प्रताप चौक नगर निगम गाजियाबाद ने किया हुआ है। मूर्ति के लिए सौंदर्यीकरण एवं चबूतरे का निर्माण भी नगर निगम गाजियाबाद द्वारा किया गया है। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव वीके शिशौदिया ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने का सही मायनों में अर्थ यही है कि राजपूत समाज इकट्ठा हो और राजपूत समाज के युवा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चलकर राजपूत समाज का आगे बढ़कर नाम रोशन करें। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव वीके शिशौदिया ,राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया प्रभारी एसपी चौहान, कोषाध्यक्ष बीबी सिंह, श्रीमती सीमा भदौरिया, उपाध्यक्ष एमपी सिंह ,पीएस पठानिया, अजय तोमर,जेपीएस चौहान ,डॉक्टर जी एस चौहान, ,शीशपाल सिंह शिशौदिया, धीरेंद्र सिंह भदौरिया ,प्रमोद राज कोटी शैलेंद्र सिंह भदोरिया, कमलेश सिंह कान वंशी, एसपी सिंह, रघुनाथ सिंह कछावा, हंस कुमार सिंह, रामबाबू सिंह, सीताराम चौहान ,राजीव सिंह भदोरिया श्रीमती वीना सिंह, श्रीमती नीलू सिंह, मनवीर सिंह चौहान, उमाशंकर सिंह, सीएल गुप्ता, मोहित चौहान, डॉ जे पी एस चौहान,अजय तोमर और पीएस पठानिया आदि उपस्थित थे जिन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके नाम का जयघोष किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें