यूपी : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, गलत वैक्सीन देने से 60 बच्चो की बिगड़ी हालत

https://youtu.be/QGLziYcx6Bk

कानुपर के कई विद्यालयों में सीएमओ द्वारा संचालित कैम्पों में चल रहे टीका करण के तहत बच्चों को गलत वैक्सीन लगाने पर उनकी हालत बिगड़ गयी। बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत ही हैलट अस्तपाल के बासलरोग में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल प्रशासन ने तुंरत ही बच्चो का इलाज श्ुरू कर दिया। सीएमओ ने 60 बच्चों के बीमार होने की बात कही है।
वीओ- कानपुर कं सनातन धर्म बालिका विद्यालय समेत शहर के अन्य स्कूलों में सीएमओ डा0 अशोक शुक्ला के निर्देश पर स्कूलों में कैम्प लगा कर बच्चों का टीका करण किया जा रहा है। टीकाकरण में खसरे की वैक्सीन रूबेला को लगाते ही बच्चों को चक्कर आना शुरू हो गया और कुछ को उलटिंयां। स्कूल प्रशासन ने बच्चों की हालत बिगड़ते ही उन्हें हैलट अस्पताल भिजवाया। बाल रोग विभागाध्यक्ष डा0 यशवंत राव की टीम ने तुंरत ही बच्चों का इलाज कर उन्हें सामान्य किया। उन्होंने बताया कि ज्यादा डर के कारण बच्चों की हालत बिगडी है , वैक्सीन गलत नही है। 60 बच्चों के अलावा गुजैनी क्षेत्र से भी वैक्सीन के दिये जाने से 5 बच्चें बाल रेग लाये गये।

क्या कहते है मुख्य चिकित्साधिकारी

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि मैं मौके पर मौजूद हूं और बच्चों के ठीक होने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी।

महोबा में खसरे का टीका लगने के बाद मासूमों की हालत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में खसरा की बीमारी से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में गुरूवार को वैक्सीनेशन के बाद नौ बच्चों के बीमार हो जाने से हड़कम्प मच गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 उदय वीर सिंह ने बताया कि मुख्यालय के हवेली दरवाजा मैदान में स्थित होली पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत चौथी ओर पांचवी क्लास के नौ छात्र. छात्राओं को बीमार हालत में स्कूल प्रबंधन द्वारा चिकित्सालय लाया गया। प्रबंधक मासूक अली ने बताया कि दोपहर में भोजन अवकाश के उपरांत स्कूल के बच्चों को खसरा रूबेला का टीकाकरण कराया गया था। टीका लगने के बाद कुछ बच्चों ने सिर में दर्द होने, चक्कर आने और तेज ठंड लगने की शिकायत की थी।मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि बीमारी का शिकार छह बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है जबकि तीन बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु अभी रोका गया है। मामले में वैक्सीन का परीक्षण के साथ ही अन्य सभी बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें