VIDEO : स्पा सेंटर के नाम पर जिस्म के गंदे धंधे का खुलासा, स्वाति मालीवाल ने जब मारा छापा तो…

राजधानी दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले  इस सेक्स रैकेट के इस गोरखधंधे में स्कूल गर्ल भी शाम‍िल द‍िखीं. जानकारी के लिए बताते चले महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने बुधवार को दिल्ली के नवादा इलाके में दो स्पा सेंटरों  जन्नत स्पा और जैस्मिन स्पा) पर छापा मारा और यहां से नौ युवतियों को सेक्‍स रैकेट  से मुक्त करवाया. वही इस संबंध में स्वाति ने ट्वीट कर जानकारी दी. साथ ही कार्रवाई के दौरान के वीडियो भी स्वाति ने शेयर किए हैं.

दिल्ली के स्पा में गंदा खेल, स्वाति मालीवाल का छापा, अंदर ऐसा था नजारा

छापेमारी में आपत्तिजनक सामान भी हुए बरामद

जानकारी के मुताबिक बताते चले स्वाति ने ट्वीट कर कहा कि हम नवादा के जैस्म‍िन स्पा और जन्नत स्पा पहुंचे तो हैरान रह गए. हर कमरे में लड़की के साथ न‍िर्वस्त्र आदमी मिले. भारी मात्रा में कंडोम बरामद हुए. जैस्म‍िन स्पा में एक स्कूल गर्ल के साथ दो लड़कों को भी पकड़ा गया. पकड़े जाने पर वह तरह-तरह से बचाव की दलीलें देने लगे.

दिल्ली के स्पा में गंदा खेल, स्वाति मालीवाल का छापा, अंदर ऐसा था नजारा
स्वाति मालीवाल ने कहा कि मसाज के नाम पर दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं, जहां पर जिस्म के धंधे को चलाए जा रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हर कमरे में लड़कियों के साथ बिना कपड़ो के  व्यक्ति मिला. वहीं जब मैनेजर और युवतियों से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने  खुद कबूला कि यहां पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. स्वाति मालीवाल ने स्पा के मालिकों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. जानकारी के लिए बता दे की जन्नत स्पा से 8 और जैस्म‍िन स्पा से 1 लड़की को छुड़ाया गया. पुल‍िस उन सबको अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई.

कार्रवाई की मांग

दिल्ली के सपा सेंटर के नाम पर चल रहे जिस्म के धंधे के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष  स्वाति मालीवाल ने पुलिस और एमसीडी से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा कि ऐसे स्पा सेंटर खुलेआम चल रहे हैं. ऐसे में तुरंत इन पर एफआईआर दर्ज कर इनकी जांच की जाए. साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और मासूम युवतियों को इस धंधे से तुरंत छुड़वाने की भी मांग की. स्वाति ने सवाल उठाया कि पुलिस और एमसीडी की नाक के नीचे गोरखधंधा कैसे फल फूल रहा है? कौन जिम्मेदार है? इसे बंद क्यों नहीं करते?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें